शिवपुरी- वह दीन दु:खी जो अपनों के होने के बाद भी अपनों से बिछड़े हुए है और वह इस संसार में प्रभुजी के रूप में अपना घर आश्रम में निवासरत है ऐसे में निर्धन, निराश्रितों के बीच अपना घर संस्था में पहुंची समाजसेवी संस्था इनरव्हील क्लब शिवपुरी जहां क्लब की अध्यक्ष श्रीमती दीप्ति त्रिवेदी व सचिव श्रीमती सपना बड़ाया सहित समस्त इनरव्हील क्लब पदाधिकारियों ने अपना घर में अपनों के बीच दीपावली का पर्व मनाया। इस दौरान उन्हें घर से बनाकर लाए दीप पर्व के व्यंजन, मिष्ठान एवं बिस्किट आदि के पैकेट बांटे गए। इस सेवा कार्य के प्रति अपना घर संस्था प्रबंधन ने इनरव्हील क्लब की इस सेवा गतिविधि के प्रति आभार जताय कि इन निर्धन-निराश्रितों की सुध लेने का कार्य महिलाओं की संस्था द्वारा किया गया और दीपावली पर्व से यह प्रभुजी भी छूट ना जाए इसे लेकर यह सेवा गतिविधि की गई। यहां बता दें कि समाजसेवा के क्षेत्र में नाम रोशन करने वाली संस्था Óइनरव्हील क्लबÓ के द्वारा Óअपना घरÓ में रहने वालो के साथ उत्साह पूर्वक दीवाली मनाई गयी। क्लब अध्यक्षा श्रीमती दीप्ति त्रिवेदी व श्रीमती सचिव सपना बड़ाया के द्वारा दी जानकारी में बताया गया कि क्लब सदस्यो द्वारा सभी के घरों की बनी मिठाईया व नमकीन, दीपक, तेल, बाती और बिस्किट पैकेट बांटे गये एवं दीवाली की साफ सफाई रख-रखाव के बारे में बताया गया। इस मौके पर उपस्थित सदस्यो में क्लब अध्यक्ष श्रीमती दीप्ति त्रिवेदी, सचिव श्रीमती सपना बड़ाया, श्रीमती सुनीता भण्डावत, श्रीमती रेणु साँखला, श्रीमती अल्का सांड, सोनिया सांखला उपस्थित थी। इस पुण्य कार्य मे सहयोग देने वालों में इन उपस्थित सदस्यो के अलावा जिन बहनों का योगदान रहा उनमें श्रीमती कुसुम गुप्ता, श्रीमती सुनीता गौड़, श्रीमती रितु गोयल, श्रीमती भारती जैन, श्रीमती मोनिका चौकसे, श्रीमती राखी जैन, श्रीमती प्रिया अरोरा, श्रीमती अमीषा जैन, श्रीमती रेणु जैन व श्रीमती रेखा लढ़ा का रहा।
No comments:
Post a Comment