---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, April 8, 2019

आधुनिक शिक्षा की पहचान बनेगा अल्फाबेट किड्स वल्र्ड स्कूल : आईजी मूलचंद पंवार

शहर में अल्फबेट किड्स वल्र्ड का रंगारंग शुभारंभ
शिवपुरी-समय बदल गया है जब शिक्षा पुरानी पद्वति पर चलती थी लेकिन आज के युग कम्प्युटर का युग है ऐसे में यह अतिश्योक्ति नहीं होगा कि अल्फाबेट किड्स वल्र्ड स्कूल आधुनिक शिक्षा की पहचान बनेगा, यह मैं इसलिए कह रहा हंू कि आज के समय में यही शिक्षा पद्वति आने वाले बच्चों के लिए लाभकारी है और उनका भविष्य भी इस शिक्षा पद्वति से संवर रहा है ऐसा नहीं है कि हिन्दी के युग के अंत हो गया वरन हिन्दी के साथ अंग्रेजी की शिक्षा आज के समय की अनिवार्यता हो गई है। उक्त उद्गार प्रकट किए सीआईएटी स्कूल सीआरपीएफ संस्थान के पुलिस महानिरीक्षक(आई.जी.)मूलचंद पंवार ने जो स्थानीय छत्री रोड़ वूल हाउस के निकट शहर के नवीन विद्यालयीन संस्थान अल्फाबेट किड्स वल्र्ड स्कूल के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। इस दौरान विद्यालय का रंगारंग शुभारंभ भी आईजी श्री पंवार के सानिध्य में हुआ। यहां विद्यालय संचालक सतीश शर्मा एवं अजय गुप्ता द्वारा अतिथिद्वय का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए समीक्षा भार्गव ने बताया कि विद्यालय के शिक्षा के साथ-साथ खेल, कम्प्युटर, लैब, खिलौने, प्रोजेक्ट व इलेक्ट्रॉनिक शिक्षा प्रणाली आदि सहित विश्व स्तरीय सुविधाऐं बच्चों को प्रदान की जाएगी, साथ ही बिना तनाव में बच्चे रहे ऐसी शिक्षा प्रदान करने का माहौल यहां निर्मित किया गया है। कार्यक्रम का संचालन ज्योति मजेजी द्वारा किया गया जबकि आभार प्रदर्शन विद्यालय संचालक सतीश शर्मा व अजय गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। अल्फाबेट किड्स वल्र्ड स्कूल के शुभारंभ अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिक, पत्रकार एवं नगरवासी शामिल रहे। 

No comments: