---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, April 6, 2019

नव संवत्सर के अवसर पर भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी द्वारा नि:शुल्क प्याऊ का शुभारंभ

वरदान है पानी, पिलाने से मिलता है पुण्यलाभ : पूर्व विधायक प्रहलाद भारती
शिवपुरी- पानी तो ईश्वर का वरदान है इसे तो सहेजे और दूसरों में बांटे तभी यह सत्कार का कार्य पुण्यदायी फल प्रदान करने वाला होता है और भारत विकास परिषद तो सदैव से ही भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए कार्य कर रही है ऐसे में निर्धन,निराश्रित ही नहीं बल्कि सर्वमान सर्वभाव से आमजन को पानी पिलाकर संस्था द्वारा पीडि़त मानवता की सेवा तो की ही जा रही है साथ ही पानी पिलाने से पुण्यलाभ भी प्राप्त किया जा रहा है। उक्त उद्गार प्रकट किए पोहरी के पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने जो स्थानीय माधवचौक चौराहे पर समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी के नव निर्वाचित अध्यक्ष हेमंत ओझा, सचिव उमेश मित्तल व कोषाध्यक्ष समीर सक्सैना द्वारा अपने सेवा कार्यकाल की शुरूआत करते हुए नव संवत्सर के अवसर पर नि:शुल्क प्याऊ का शुभारंभ करते हुए अपने विचार प्रकट कर रहे थे। वहीं इस प्याऊ संचालन के लिए नपाध्यक्ष मुन्ना लाल कुशवाह ने संस्था को हर संभव मदद नपा के माध्यम से किए जाने का आश्वासन दिया जिस पर संस्था द्वारा आभार जताया गाया। इस दौरान नव संवत्सर के अवसर पर माधवचौक चौराहे से गुजरने वाले नागरिकों को रोक-रोककर हिन्दू संस्कृति के तहत हिन्दू नव वर्ष गुड़ी पड़वा के अवसर पर लोगों को चंदन का तिलक लगाया गया और मिष्ठान वितरण कर नव वर्ष की शुभकामनाऐं दी गई। इस दौरान संस्था द्वारा संचालित प्याऊ का शीतल बर्फ का ठण्डा पानी पीने के लिए भी लोगों की भीड़ उमड़ी और समस्त शहरवासियों ने इस आयोजन को सराहा। नव संवत्सर पर आयोजित इस कार्यक्रम में भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी के अध्यक्ष हेमंत ओझा, सचिव उमेश मित्तल, कोषाध्यक्ष समीर सक्सेना, वरिष्ठ सदस्य विपिन शर्मा, अनिल सांड, वीरेंद्र शर्मा, भानु बंसल, अभय कोचेटा, संतोष गोयल, तरुण अग्रवाल, संदीप वशिष्ठ, श्रीमती प्रेरणा सांड, श्रीमती हेमलता शर्मा, नवीन मलिक, हरि शरण गुप्ता, रितेश जैन, मुकेश मित्तल, अशोक अग्रवाल आदि परिषद के सदस्य मौजूद थे। 

No comments: