---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, April 8, 2019

वनस्थली विद्या वैली में टैंलेंट हट प्रतियोगिता आयोजित, विजेता को मिली साईकिल

शिवपुरी-मेधवी विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उनके टैंलेंट को बाहर लाने के लिए टैलेंट हट प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय वनस्थली विद्या वैली स्कूल में किया गया। जिसमें विद्यालय सहित अन्य शहर के विभिन्न विद्यालयों के मेधावी विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपने टैंलेंट को प्रदर्शित किया। जहां विजयी प्रतिभागी को प्रथम पुरूस्कार एण्ड्रायड मोबाईल दिया गया जबकि द्वितीय प्रतिभागी ने विजेता स्वरूप दुपहिया साईकिल हासिल की इसके अलावा तृतीय पुरूस्कार फास्टटै्रक कंपनी की हाथघड़ी भी तृतीय विजेता को प्रदान की गई। इस अवसर पर वनस्थली विद्या वैली विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती मुकेश गुप्ता एवं डायरेक्टर प्रतीक गुप्ता विशेष रूप से मौजूद रहे जिन्होंने बच्चों को विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए मोटिवेट किया। बताना होगा कि बीती 27 जनवरी 2019 को वनस्थली विद्या वैली में मेगा टैलेंट हंट  प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था इस प्रतियोगिता में 1000 से ज्यादा विभिन्न विद्यालयों के कक्षा यूकेजी से कक्षा सातवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन देने के लिए रविवार को विद्यालय में सम्मानित किया गया। समारोह में विद्यालय के डायरेक्टर प्रतीक गुप्ता एवं डायरेक्टर मैडम मुकेश गुप्ता और विद्यालय के प्राचार्य द्वारा पुरस्कार वितरण किए गए एवं बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया। विजयी प्रतिभागियों में इसमें प्रथम पुरस्कार में एंड्रॉयड मोबाइल फोन, द्वितीय पुरस्कार में साइकिल व तृतीय पुरस्कार ने फास्टरैक घड़ी की गई। बच्चे पुरूस्कार पाकर बहुत प्रसन्न हुए। 

No comments: