---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, April 8, 2019

सम्पन्न भारत के निर्माण में सहायक बायोडीजल : ब्यास

मध्यप्रदेष के प्रथम फेनिषन बायोडीजल पम्प का पिछोर में हुआ षुभारंम्भ
शिवपुरी/पिछोर: शिावपुरी की सबसे बडी विधानसभा कहे जाने पिछोर में भारत सरकार की मंशा के अनुरूप बायोडीजल को बड़ावा देने के क्षेत्र में अग्रणी फेडिशन एनर्जी के मध्यप्रदेंश के प्रथम डीजल पम्प का शुभारंभ गत रोज पिछोर के गोकुलधाम फ ीलिंग स्टेशन के रूप में चंदेरी रोड पर सम्पन्न हुआ। शुभारंभ करने आए प्रसिद्ध संत भागवत भूषण पं. रमाकान्त जी ब्यास ने कहा कि हमारे देश में डीजल का आयात बिदेश से किया जाता है जिससे टैक्स के साथ-साथ भारत का धन विदेश जाता है परन्तु बायोडीजल का निर्माण भारत में ही रतनजोध जेडेाफ ा से किया जाता है जिससे भारत का पैसा भारत में ही रहता है और कर भी बचता है। साथ ही साथ यह डीजल परम्परागत डीजल की तुलना में अत्यधिक शुद्ध और शक्तिशाली होता है। हमें सम्पन्न भारत के निर्माण मे ंसहभागी बनते हुये इस डीजल का उपयोग अपने वाहनों में करना चाहिये। कार्यक्रम में पधारे फेडीशन एनर्जी के मप्र हेड अभिशेक शर्मा ने बताया कि विदेशी कर बचता है इसलिये यह डीजल परम्परागत डीजल की तुलना में दो रूप्या सस्ता मिलता है और चूॅकि प्राकृतिक होने से तेल में चिकनाहट होती है जो हमारे वाहन के इंजन को गति करने में सहायक होता है और इंजन की लाइफ बड जाती है साथ ही हमारे वाहन का माइलेज भी बड जाता है। इस अवसर पर तुलसी आश्रम के महामण्डलेश्वर महाराज श्री पुरूषोत्तमदास जी ने भी आर्शीवचन कहे। वहीं वृन्दावनधाम से पधारे आनंदेष्वर महाराज ने भी शुभकामना संदेश दिया। इस मौके पर क्षेत्रीय फ ील्ड आफिसर गजेन्द्र सिंह नामदेव, अमित श्रीवास्तव, श्रीवर्मा, अमित झा, के अलावा पंप संचालक मुकेश चौधरी पत्रकारगण, गणमान्य नागरिक एवं बडी संख्या में आमजन उपस्थित थे। 

No comments: