---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, May 31, 2019

पुलिस द्वारा देशी कट्टे के साथ 1 आरोपी को किया गिरफ्तार

शिवपुरी-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर के मार्गदर्शन में थाना कोतबाली द्वारा देशी कट्टे के साथ 1 आरोपी को दबोचकर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी कोतबाली बादाम सिंह यादव को सूचना प्राप्त हुई कि पोहरी बस स्टेण्ड के पास एक व्यक्ति कोई घटना घटित करने की नियत से अवैध हथियार लिए घूम रहा हैं सूचना पर से थाना प्रभारी कोतबाली व्दारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर रवाना किया गयाए पुलिस टीम को एक व्यक्ति संदिग्ध दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़कर तलाशी ली तो उसके पास एक 315 बोर का देशी कट्टा मय एक जिंदा राउण्ड के मिलाए आरोपी से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मंगल सिंह मीणा पुत्र करण सिंह मीणा निवासी मोहम्मदपुर थाना मृगवास जिला गुना का होना बतायाए आरोपी के कब्जे से मिले देशी कट्टा और जिंदा राउण्ड को विधिवत जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतबाली बादाम सिंह यादव उनि कमल गोयल, आर भूपेन्द्र, आर जागेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।  

No comments: