---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, May 31, 2019

फिकिजल पुलिस द्वारा चोरी सहित हत्या के प्रयास के 5 हजार के इनामी फरार आरोपी को कट्टे सहित किया गिरफ्तार

शिवपुरी-11-12 अपै्रल 2019 की दरमियानी रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा कालीमाता मंदिर के पास संजय कॉलोनी में घर में घुसकर चोरी कर रहे थे इसी दौरान फरियादी ने बलारी माता मंदिर से लौटने पर घर का ताला टूटा हुआ देखा फरियादी ने जैसे ही अंदर जाकर देखा तो उसमें से दो अज्ञात चोर चोरी कर बाहर भागने लगे फरियादी ने उन्हे रोकने की कोशिस की तो चोरों ने उसको जान से मारने की नियत से गोली मार दी। उक्त सूचना पर से थाना फिजिकल में अपराध क्रमांक 95/19 धारा 307,459,380 भादवि का अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध पंजीबद्ध कर चोरी गये माल एवं अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू की गई। जिसमे एक आरोपी छोटेलाल आदीवासी को दिनांक 03.05.2019 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था व दूसरा आरोपी फ रार चल रहा था जिस पर बरिष्ट पुलिस अधीक्षक शिवपुरी व्दारा 5 हजार रु का इनाम घोषित किया गया था। थाना प्रभारी फिजिकल निरी.अनीता मिश्रा को सूचना मिली कि उक्त घटना को अंजाम देने वाला दूसरा आरोपी करोंदी सम्बेल के पास छिपा हुआ है थाना प्रभारी फिजिकल द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी गजेंद्र सिंह कंवर के निर्देशन एवं एसडीओपी शिवपुरी के मार्गदर्शन में पुलिस टीम के साथ आज दिनांक 30.05.2019 को मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी दबिश के दौरान पुलिस टीम को अपनी ओर आता देख आरोपी भागने लगा जिसे घेराबंदी कर दबोचकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसने अपना नाम नरेश उर्फ टोटा पुत्र हरीशंकर परिहार उम्र 40 साल निवासी शंकरपुर कका होना बताया  आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा जप्त किया । 

No comments: