---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, May 31, 2019

पानी के लिए खोदी नव निर्मित बनी हुई सड़क, अब सड़क बनी नाली

शिवपुरी। शहर में वैसे ही तो लंबे समय बाद शहर की सड़कें दुरूस्त हुई है और उन सड़कों से वाहनों की आवाजाही बनी हुई है लेकिन इस सड़क पर शहर की पानी समस्या भारी पड़ती नजर आ रही है। जहां लोग पानी की पाईप लाईन के लिए बनी हुई नव निर्मित सड़कों को भी नहीं बख्शा जा रहा और उसे खोदकर बाद में ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण कार्य ना कराया जाकर वह खुदी हुई लाईन पानी के गढ्ढे में तब्दील होती नजर आ रही है। ताजा मामला शहर की पुरानी शिवपुरी कालीमाता मंदिर रोड़ का है जहां जलावर्धन योजना के नाम पर खोदी गई सड़क के आसपास गढ्ढे हो जाने से वहां तब नालियां गढ्ढेां में तब्दील होती हुई नजर आ रही है। 
बताना होगा कि ्रअभी तक शहर में सीवर की खुदाई के कारण सड़कों को तोडऩे का काम शुरू था जिससे कई वर्षों तक शहरवासियों ने धूल और गड्डों की परेशानी को झेला, लेकिन कुछ समय पूर्व शहर की विभिन्न सड़कों को बनाया गया तो लोगों ने कुछ राहत महसूस की, लेकिन अब पानी की लाइन डालने के लिए उन नवनिर्मित सड़कों को पुन: खोदा जा रहा है जिससे लोगों की समस्याएं तो बढ़ ही रही हैं वहीं शासन के खजाने को चूना लग रहा है। शहर की पुरानी शिवपुरी, सुभाष चौक से लेकर काली माता मंदिर तक पानी की पाइप लाइन डालने के लिए सड़क को खोदकर डाल दिया गया है और देहात थाने तक पानी की लाइन डालकर काम बंद कर दिया है। ऐसी स्थिति में पूरा रास्ता जीर्णशीर्ण हो गया है और वहां बहने वाली नालियां सड़क पर आ गई हंै जिससे लोगों का आवागमन भी बंद हो गया है। इससे एक ओर जहां आवागमन में परेशानी के लिए लोगों को परेशान होना पड़ रहा है तो वहीं दूसरी ओर ठेकेदार सड़क निर्माण कार्य ना करते हुए रास्ते को कीचड़ में तब्दील करने पर उतारू है। स्थानीय नागरिकों ने इस ओर शीघ्र कार्यवाही कर खोदी गई सड़क भरपाई के लिए उसे बनाए जाकर मार्ग आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग जिला प्रशासन से की है। 

No comments: