---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, June 19, 2019

एसपीएल टी-20- लक्की टाईगर्स और अल्सत 11 ने जीते अपने-अपने मैच, पहुंचे अगले दौर में


-आईपीएल की तर्ज पर हो रही एसपीएल टी-20-
नवोदित खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन कर रहे अभिभावक व नगरवासी 
शिवपुरी-क्रिकेट के खेल को बढ़ावा देकर नवोदित खिलाडिय़ों की प्रतिभाओं को तराशने के लिए वरिष्ठ क्रिकेटर छोटे खां द्वारा छोटे खां क्रिकेट एकेडमी के बैनर तले आईपीएल की तर्ज पर एसपीएल टी-20 का आयोजन पोलाग्राउण्ड मैदान किया गया है। यहां प्रतिदिन विभिन्न टीमों के नवोदित खिलाड़ी अपने बेहतर खेल का प्रदर्शन कर रहे है जिसमें इन खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन उनके अभिभावक, स्पॉंसर सहित नगरवासी बढ़ा रहे है। प्रतियोगिता में लक्की नाईटराईडर से अपने खिताबी मुकाबले में दिशा एसोसिएट को हराकर अपने अगले चरण में प्रवेश किया तो वहीं दूसरी ओर अर्णव टाईगर ने अल्सत 11 को हराकर अपने पढ़ाव में पहुॅंची है। इन दोनों ही टीमों के खिलाड़ीयों ने बेहतरी शॉट माकर क्रिकेट के रोमांच और अधिक रोमांचित किया जिसकी सभी उपस्थित दर्शकों द्वारा सराहना की गई। एसपीएल टी-20 की इस प्रतियोगिता में नवोदित खिलाडिय़ों के बीच हुए खिताबी मुकाबले के अतिथि जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सांखला व संभागीय खेल अधिकारी एम.के.धौलपुरी, रोटरी क्लब के सचिव अमित जैन टिंकल रहे जिन्होंने खिलाडिय़ों को अनुशासन और खेल भावना के साथ क्रिकेट खेलने का संदेश दिया। 
टी-20 में लक्की नाईट राईडर्स ने बनाए 152 रन
वरिष्ठ क्रिकेटर छोटे खां अकादमी द्वारा आयोजिज एसपीएल टी-20 प्रतियोगिता में नवोदित खिलाड़ी अपने खेल का जौहर दिखा रहे है जिसमें प्रतियोगिता में लक्की नाईट राईडर्स की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 152 रनों का बड़ा स्कोर अपनी प्रतिद्वंदी टीम दिशा एिसोसिएट को दिया। इसमें लक्की नाईट राईडर्स की ओर से टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए शोएब खान के 42 रन, जितेन्द्र के 10 रन, कृष के 15 रन, परमार के 20 रन व बाबू के 4 विकेट की बदौलत 153 रनों का विशाल लक्ष्य दिया जबाब में उतरी दिशा एसोसिएट ने पूरी टक्कर के साथ मुकाबला किया और बेहतरीन खेल खेलते हुए भी 105 रनों पर पूरी टीम ढेर हो गई और 50 रनों के अंतराल से लक्की नाईट राईडसे ने अपना मैच जीता और अगले दौर में प्रवेश किया। वहीं दूसरा मैच अर्णव टाईगर और अल्सत 11 के बीच खेला गया जिसमें अर्णव टाईगर को अल्सत 11 ने 20 रनों से पराजित करते हुए विजय हासिल की और अगले दौर में प्रवेश प्राप्त किया। 

No comments: