---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, June 19, 2019

चुनाव लड़े उम्मीदवार नियत प्रारूप में अपने निर्वाचन व्यय लेखे 22 तक जमा करें

शिवपुरी-गुना संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 04 में लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु चुनाव लड़े राजनैतिक दलों एवं निर्दलीय उम्मीदवारों द्वारा अभीतक अपने निर्वाचन व्यय लेखे दाखिल नहीं किए है वे अपने निर्वाचन व्यय लेखे नियत प्रारूप पर निर्धारित तिथि 22 जून 2019 को कार्यालय जिला पेंशन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय लेखा जिला न्यायालय के सामने शिवपुरी में जमा कराएं। उक्त आशय की जानकारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रहा पी और संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 04 गुना के व्यय प्रेक्षक श्री मोहित तिवारी ने आज जिला व्यय अनुवीक्षण समिति की आयोजित बैठक में चुनाव लड़े उम्मीदवार एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी। 
जिलाधीश कार्यालय शिवपुरी के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उपजिला निर्वाचन अधिकारी मकसूद अहमद, जिला पेंशन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय लेखा श्रीमती छवि जैन बिरमानी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हरवीर सिंह रघुवंशी, बीजेपी से मनोज सिंह रघुवंशी, बीएसपी के महेन्द्र सिंह यादव, शिवपाल
सिंह बुंदेला, मानसिंह सहरिया सहित व्यय लेखा टीम के सदस्य के रूप में नियुक्त अधिकारियों में ऐश्वर्य शर्मा, आजाद कुमार शाक्य, प्रवीण कुमार शर्मा, नरेन्द्र सिंह उपस्थित थे। बैठक में बताया गया कि गुना संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 04 गुना में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रचार प्रयोजनार्थ उपगत अथवा प्राधिकृत व्ययों का लेखा नियत प्रारूप पर निर्वाचन परिणामों की घोषणा की तिथि से 30 दिवस के अंदर दाखिल करना अनिवार्य है। लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए व्यय तिथि 22 जून 2019 निर्धारित की गई है। 

No comments: