---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, June 27, 2019

पुलिस द्वारा अवैध हथियार के साथ चोरी की मोटरसायकल जप्त कर 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली एवं अमोला द्वारा अवैध हथियारों के साथ 2 आरोपियों को दबोचकर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी कोतवाली निरीण् बादाम सिंह यादव को सूचना प्राप्त हुई कि आम रोड़ कमलागंज में एक व्यक्ति कोई घटना घटित करने की नियत से अवैध हथियार लिए घूम रहा हैं सूचना पर से थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया गया। पुलिस टीम को भीम आट्र्स गैलरी के सामने कमलागंज में एक व्यक्ति संदिग्ध दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़कर तलाशी ली तो उसके पास एक 32 बोर की पिस्टल मय दो जिंदा राउण्ड के मिला। आरोपी से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम अप्पू उर्फ अमजद पुत्र अकरम खान निवासी तलैया मोहल्ला वार्ड नंबर 23 थाना कोतवाली झाँसी हाल जवाहर कॉलोनी शिवपुरी का होना बताया। आरोपी के कब्जे से मिले एक 32 बोर की पिस्टल और जिंदा राउण्ड को विधिवत जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया।
अमोला में भी पकड़ा गया हथियारधारीइसी क्रम में थाना प्रभारी अमोला उनि कैलाश नारायण के नेत्रत्व में टाटा मोटर्स हाईवे रोड़ सिरसौद के पास वाहन चैकिंग की जा रही थी उसी दौरान एक विना नंबर की मोटर सायकल आते दिखी, मोटरसाकल चालक पुलिस को देखकर मोटरसाकल पीछे भगाने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़कर चैक किया गया तो उसमें एक 315 बोर का एक देशी कट्टा मय दो जिंदा राउण्ड के मिलाए आरोपी से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम कीरत पुत्र बालकिशन जोशी उम्र 20 साल निवासी अनाज मण्डी के पास करैरा का होना बताया बाद आरोपी के कब्जे से जप्त अवैध हथियार कर आरोपी के विरूद्ध आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया। उक्त आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने पर पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से झाँसी से चोरी की गई एक अन्य मोटरसायकल भी जप्त की गई।  

No comments: