---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, June 27, 2019

हज कमेटी के मेहबूब मुफ्ती सुब्हानी बने जिलाध्यक्ष

शिवपुरी-शहरकाजी कुतुबुद्दीन अहमद सिद्दीकी द्वारा शिवपुरी जिला हज कमेटी के जिलाध्यक्ष के रूप में मुफ्ती मेहबूब सुब्हानी को मनोनीत किया है और अपनी बधाई शुभकामनाएं संदेश देते हुए जिलाध्यक्ष श्री सुब्हानी साहब की टीम को भी बधाईयां दी। शहरकाजी श्री सिद्दीकी ने दुआ की शिवपुरी जिले के हाजियों की बखूबी खिद्मात हज कमेटी जिलाध्यक्ष श्री सुब्हानी अंजाम देंगें। शहर के मुस्लिम समाज में मुफ्ती मेहबूब सुब्हानी के हज कमेटी जिलाध्यक्ष बनने पर हर्ष की लहर व्याप्त है और बधाईशं देने का तांता लगा हुआ है जिसमें सैयद वासित अली, अब्दुल खलील, भद्दन भाई, अब्दुल रफीक खान अप्पल, मिर्जा सफदर बेग, इब्राहिम खान नेताजी, अशरफ खान, पत्रकार फरमान अली, साकिर अली, इरशाद पठान, हाफिज इरशाद कादरी, अतीक शिवानी, फसीह अहमद, जाहिद मोहम्मद खान और शहर के सभी मुस्लिम नुमाईदंों ने दिली मुबारकबाद दी है। 
बनी जिला हज कमेटी, इन्हें मिला स्थान

मध्यप्रदेश राज्य हज कमेटी के कार्यपालन अधिकारी एवं सचिव दाऊद अहमद खान द्वारा शिवपुरी जिले के जिलाध्यक्ष के रूप में मुफ्ती मेहबूब सुब्हानी को नियुक्त किया गया है इसके साथ ही जिले की कार्यकारिणी भी घोषित की गई है जिसमें जिला उपाध्यक्ष हाजी मन्दो खान, हाजी डॉ.डब्ल्यू एस.अली, सचिव हाजी इकबाल अहमद शिवानी, सह सचिव हाजी मन्जरे आलम शहरकाजी, कोषाध्यक्ष हाजी जमील खान व सदस्यों के रूप में हाजी खुर्शीद अंसारी, हाजी आफताब मोहम्मद, हाजी बशीर खान, हाजी शरीफ खान व हाजी खलील खान को शामिल किया गया है। यह हज कमेटी आगामी आदेश तक यथावत अपना कार्य करेगी। 

No comments: