जिला पंचायत सभागार में सीएससी द्वारा मनाया गया 16वां वार्षिक दिवसशिवपुरी- सीएससी द्वारा मनाया 16 वां बार्षिक दिवस जिला पंचायत के सभागार में हुआ सम्पन्न आज शिवपुरी जिले दिनांक 16 जुलाई को सीएससी द्वारा 16वॉ सीएससी दिवस कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत शिवपुरी के सभागार मे समस्त सीएससी वी एल ई की उपस्थिति में आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति नेहा यादव एवं बरिष्ठ पत्रकार प्रमोद भार्गव की उपस्थिति में आयोजित किया गया।
श्रीमति नेहा यादव ने डिजिटल ट्रांजेक्सन की ओर बढ़ते कदम, डिजिटल डिजीटाईलेसन से होने वाले लाभ, और हानि के बारे वी एल ई को बताया एवं उन्हें सी एस सी सेन्टर के माध्यम से कैसे आम आदमी तक शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं से लाभान्वित करने के महत्व के बहाया। प्रमोद भार्गव ने देश में बढ़ती टेक्नोलॉजी ए आई, चैट जीपीटी जैसी प्रमुख तकनीकों के बारे मे जागरूक किया। कार्यक्रम के उपरान्त सीएसी के उत्कृष्ठ कार्य करने वाले सीएससी व्हीएलई को दूर दराज गांव मे शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे - किसान ई के वाय सी, आयुष्मान, डिजिटल लेन देन, समग्र केवायसी, किसान कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा जैसी योजनाओं से नागरिकों को उन्हें लाभान्वित कर रहे है उन्हें मुख्य अतिथि एवं कंपनी चैनल पार्टनर अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया, कार्यक्रम के दौरान सीएससी चैनल पार्टनर के रूप मे आधार हाउसिंग फाइनेंस, बजाज ऑटो, ए आई सी एग्रीकल्चर कंपनी साथ सीएससी जिला प्रबंधक उमेश शर्मा एवं सी जिला प्रबंधक संतोष कुमार लाक्षाकार के सहयोग के साथ सी एस सी दिवस बड़े ही हर्ष के साथ वी एल ई की उपस्थिति में मनाया गया।
No comments:
Post a Comment