शहर में नि:शुल्क हो रहा है प्रति मंगलवार को हनुमान चालीसाशिवपुरी-सनातन धर्म को आगे बढ़ाने के लिए हिंदू धर्म को मजबूत करने के लिए बाबा बागेश्वर हनुमान चालीसा सेवा संगठन शिवपुरी द्वारा मजबूती के साथ शिवपुरी शहर में प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ मधुर संगीत में किया जा रहा है।
बाबा हनुमान चालीसा सेवा संगठन के राजेंद्र पिपलोदा ने बताया कि हिंदू धर्म को मजबूती के लिए सनातन धर्म को बढ़ाने के लिए शिवपुरी शहर में प्रथम बार 1 अप्रैल 2025 से प्रथम विजय शर्मा के निवास से प्रारंभ होकर आज भव्य रूप ले लिया है। पिपलोदा ने बताया हमारे संगठन द्वारा प्रत्येक बार्ड से बाबा बागेश्वर धाम के 100 सक्रिय सदस्य सभी समाजों से लिए जाएंगे, यह कार्य हमें दीपावली पूर्ण कर पूरे शहर से करीब 5 से 6 सदस्य बनाने का लक्ष्य है जिसे हम पूर्ण करेंगे, इसके पश्चात हमारे संगठन का कार्य शिवपुरी जिले के गांव गांव में हम बाबा बागेश्वर धाम के सदस्य बनने पर बोल दिया जाएगा।
हनुमान चालीसा के पाठ में प्रत्येक मंगलवार को प्रति दिन कार्यकर्ताओं की संख्या बढ़ रही है। संगठन के संजय गौतम एवं श्रीमती शोभा शर्मा ने कहा कि प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालीसा शिवपुरी शहर में पूर्णत: नि: शुल्क किया जाता है। संगठन द्वारा कोई धन राशि नहीं ली जाती, सदस्य नये बन रहे हैं, हम नि:शुल्क बना रहे हैं। इसी क्रम में मेडिकल कॉलेज के सामने राजीव पुरोहित द्वारा मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ पूरे वार्ड में आनंद दायक रहा इसमें वार्ड के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर भक्त राजीव पुरोहित द्वारा सभी भक्तों को भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई।
No comments:
Post a Comment