---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, July 18, 2025

दानशील मनुष्य वही होता है जो करुणावान हो, त्यागी हो : अधिष्ठाता डॉक्टर डी.परमहंस


मेडिकल कॉलेज को इनर व्हील क्लब शिवपुरी प्राइड संस्था ने किया स्ट्रेचर भेंट, अधिकारियों ने किया अभिनंदन

शिवपुरी। श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, शिवपुरी को समाज सेवी संस्था इनर व्हील क्लब शिवपुरी प्राइड ने जरूरतमंदों (चलने-फिरने में असमर्थ मरीजों के लिए) की सहायता के लिए स्ट्रेचर प्रदान की। इस दौरान मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉक्टर डी.परमहंस, अधीक्षक डॉ. आशुतोष चौऋषि, कम्युनिटी मेडिसिन विभाग विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश अहिरवार, क्लब अध्यक्ष विजया चौहान, सेकेट्ररी स्वाति वर्मा, डॉ सुनीता गौड़, समाज सेवी अल्पा सांखला, नेत्र रोग विभागध्यक्ष डॉ रितु चतुर्वेदी, प्रिया अरोड़ा, डॉ उर्वशी राजपूत, डॉक्टर आनंद राजपूत, डॉक्टर दिव्यांश गुप्ता,सहा. पीआरओ राहुल अष्ठाना, सहित अन्य क्लब मेम्बर स्टाफ मौजूद रहा।

मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉक्टर डी. परमहंस ने कहा कि काफी सराहनीय कि आप लोगों ने मेडिकल कॉलेज को एक परिवार माना आपका सेवा भाव काबिले तारीफ है। आप सभी क्लब मेंबरों जैसा भाव अन्य व्यक्तियों में होना चाहिए जिससे लोग चिकित्सालय में आगे आकर सेवा कार्य करें,  साथ ही अधिष्ठाता डॉक्टर डी परमहंस का यह भी कहना था कि दानशील मनुष्य वही होता है जो करुणावान हो, त्यागी हो और सत्कर्मी हो। एक अच्छे मानव में ही दानशीलता का गुण होता है। जिसके हृदय में दया नहीं वह दानी कभी नहीं हो सकता और वह दान ऐसा हो जिसमें बदले में उपकार पाने की कोई भावना न हो। हमें इसी संसार में और इसी जन्म में जितना संभव हो सके, जरूरतमंद को दान करना चाहिए।

No comments: