मैन ऑफ दी सीरीज बने स्पर्श भार्गव तो फाईनल का मैन ऑफ दी मैच बने बैंगलौर के भानू ठाकुर
शिवपुरी। स्थानीय तात्याटोपे स्टेडियम पोलोग्राउण्ड पर शिवपुरी क्रिकेट अकादमी के तत्वाधान में आयोजित 7-ए साईड क्रिकेट प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला बैंगलोर और राजस्थान के मध्य
खेला गया जिसमें बैगलौर में कप्तान ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला किया वहीं राजस्थान की और से बल्लेबाजी करते हुए स्पर्श भार्गव 35 युवाराज 27 अभिषेक धाकड़ 15 रनों की बदौलत राजस्थान ने 86 रनों का लक्ष्य वहीं बैगलौर की ओर से गेंदबाजी में वरूण व भानू ठाकुर ने 1-1 विकेट प्राप्त किया बैंगलौर की ओर से बल्लेबाजी भानू ठाकुर ने नाबाद 43 रनों के साथ वरूण 27 व मयंक 9 रनों की बदोलत बैगलोर ने यह फाईनल मुकाबला 6 विकेट से जीतकर प्रतियोगिता अपने नाम कि प्रतियोगिता के संरक्षक गिरीश मिश्रा व कमल सिंह बाथम ने जानकारी देते हुए बताया कि फाइनल मैच के मुख्य अतिथि जिला क्रिकेट एसोसियेशन के अध्यक्ष संजय सांखला, भाजपा जिला उपाध्यक्ष हेमंत ओझा, पत्रकार लालू शर्मा, विजय विन्दास पत्रकार, मंगल सिंह सेंगर, मयंक मोदी आदि का माला पहनाकर स्वागत किया अपने उदबोधनों में खिलाडिय़ों को अपना अशीर्वाद दिया और कहा कि अच्छा खेलों और अपने शहर व अपने देश का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर मौजूद उदल सिंह कुशवाह, केशव भार्गव, डॉ. नरोत्तम शर्मा, प्रगीत खेमरिया, मुन्नाराजा आदि मौजूद रहे। इस मैच के एम्पायर देव प्रताप सिंह व युवराज शर्मा व स्कोरर आयुष राठौर थे।
शिवपुरी। स्थानीय तात्याटोपे स्टेडियम पोलोग्राउण्ड पर शिवपुरी क्रिकेट अकादमी के तत्वाधान में आयोजित 7-ए साईड क्रिकेट प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला बैंगलोर और राजस्थान के मध्य
खेला गया जिसमें बैगलौर में कप्तान ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला किया वहीं राजस्थान की और से बल्लेबाजी करते हुए स्पर्श भार्गव 35 युवाराज 27 अभिषेक धाकड़ 15 रनों की बदौलत राजस्थान ने 86 रनों का लक्ष्य वहीं बैगलौर की ओर से गेंदबाजी में वरूण व भानू ठाकुर ने 1-1 विकेट प्राप्त किया बैंगलौर की ओर से बल्लेबाजी भानू ठाकुर ने नाबाद 43 रनों के साथ वरूण 27 व मयंक 9 रनों की बदोलत बैगलोर ने यह फाईनल मुकाबला 6 विकेट से जीतकर प्रतियोगिता अपने नाम कि प्रतियोगिता के संरक्षक गिरीश मिश्रा व कमल सिंह बाथम ने जानकारी देते हुए बताया कि फाइनल मैच के मुख्य अतिथि जिला क्रिकेट एसोसियेशन के अध्यक्ष संजय सांखला, भाजपा जिला उपाध्यक्ष हेमंत ओझा, पत्रकार लालू शर्मा, विजय विन्दास पत्रकार, मंगल सिंह सेंगर, मयंक मोदी आदि का माला पहनाकर स्वागत किया अपने उदबोधनों में खिलाडिय़ों को अपना अशीर्वाद दिया और कहा कि अच्छा खेलों और अपने शहर व अपने देश का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर मौजूद उदल सिंह कुशवाह, केशव भार्गव, डॉ. नरोत्तम शर्मा, प्रगीत खेमरिया, मुन्नाराजा आदि मौजूद रहे। इस मैच के एम्पायर देव प्रताप सिंह व युवराज शर्मा व स्कोरर आयुष राठौर थे।
No comments:
Post a Comment