---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, June 17, 2019

बच्चे देश व राष्ट्र का आने वाला कल है इसे संस्कारी स्वावलंबी बनाने का माध्यम है संस्कार शिविर-राजू बाथम

संस्कार शिविर में सेवा,समर्पण,सदभाव, संस्कार,संस्कृति को आत्मसात के दिये मंत्र
शिवपुरी-बच्चे देश व राष्ट्र का आने वाला कल है इसे संस्कारी स्वावलंबी राष्ट्रवादी धर्म परायण बनाने के लिए राठौर समाज के युवा संगठन राठौर युवा जागृति मंच द्वारा लगाया गया संस्कार शिविर सराहनीय कार्य है आज के वर्तमान परिवेश में तकनीक के प्रसार के कारण हमारी भावी पीढ़ी को मूलभूत संस्कृति, राष्ट्र के स्वाभिमान से परिचित कराने एवं वर्तमान की उन सभी आवश्यकताओं को पोषित करने का कार्य शिविर के माध्यम से किया जा रहा है जो समाज व राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण कदम है उक्त संबोधन पूर्व राज्यमंत्री राजू बाथम ने बालक एवं बालिकाओं को संस्कार में व्यक्त किए ।
राठौर युवा जागृति मंच ने  राठौर समाज के 6 से 14 वर्ष के बालक बालिकाओं का संस्कार शिविर श्री परमहंस आश्रम विनेगा पर संपन्न हुआ जिसमें सभी बच्चों को 14 जून शाम 6:00 से 16 जून रात्रि 9:00 बजे तक समाज के 48 बच्चों को विभिन्न आयामों के माध्यम से स्वावलंबी, राष्ट्रवादी, संस्कारी, अनुशासित जीवन के मूल मंत्र देने का प्रयास किया गया आज के इस तकनीकी युग में बच्चों को इलेक्ट्रॉनिक गैजेट टीवी मोबाइल पर अपना अधिकतम समय देते हैं शिविर में मोबाइल को पूर्णत प्रतिबंदित कर अनुशासित रहना सिखाया गया। यातायात के नियमों की जानकारी आपातकाल में हम कैसे अपनी व समाज की मदद करें इस हेतु डायल 100, 1098 101 102 108 आदि की जानकारी यातायात प्रभारी सुश्री नीतू अवस्थी उपनिरीक्षक श्री दिनेश सिंह उपनिरीक्षक श्री अमित अग्रवाल ने दी, खेलों के माध्यम से शरीर व मन को स्वस्थ रखने का उपाय निरीक्षक सीआरपीएफ प्रदीप राठौर, व्यक्तित्व विकास एवं भाषण कला में पारंगत करने के महत्वपूर्ण बिंदु एडीपीओ केजी राठौर दे दिए ,राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर के जीवन वृत्त पर डॉक्टर राकेश राठौड़ ने बच्चों को बताया। राठौर युवा जागृति मंच का सदैव प्रयास रहा है कि समाज मैं जागृति लाते हुए हम अपनी भावी पीढ़ी को स्वाबलंबी, संस्कारित राष्ट्रवादी विचारधारा से परिचित कराना, सेवा समर्पण और सदभाव को अपने जीवन में आत्मसात करने का हमें प्रयास करना चाहिए इसी क्रम में यह दो दिवसीय संस्कार से आयोजित किया गया और आने वाले समय में इस प्रयास को फलीभूत करते हुए आगामी कार्यक्रम भी आगे किए जाते रहेंगे।

No comments: