---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, June 17, 2019

रानी लक्ष्मीबाई बलिदान दिवस पर निकाली पैदल मशाल यात्रा, करैरा में विश्राम के बाद,पहुंचेगी झांसी

सीआरपीएफ आईजी, कमाण्डेट, एसडीएम, एसडीओपी, पूर्व विधायक, पूर्व राज्यमंत्री ने तात्याटोपे को नमन कर दिखाई हरी झण्डी 
शिवपुरी- वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस के अवसर पर अमरशहीदों की स्मृतियों को सहेजने के लिए लगातार अमर शहीदों के बलिदान दिवस पर समाजसेवी संस्था बीपीएम जयहिंद मिशन अध्यक्ष जेलर व्ही.एस.मौर्य एवं संत रैदास लोक कल्याण ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ.कपिल मौर्य, उपाध्यक्ष श्रीमती माया मौर्य के संयुक्त तत्वाधान में पैदल मशाल यात्रा का आयोजन किया गया। यह पैदल मशाल यात्रा स्थानीय तात्याटोपे समाधि स्थल से प्रारंभ हुई जहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीआरपीएफ सीआईएटी संस्थन के आई.जी. मूलचंद पंवार,  कमाण्डेट जे.पी.बलई, एसडीएम अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एसडीओपी शिवसिंह भदौरिया, पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, पूर्व राज्यमंत्री राजू बाथम, जल संसाधन विभाग के एसडीओ अवधेश सक्सैना के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर इस पैदल मशाल यात्रा को रवाना किया गया। इस अवसर पर देशभक्त और वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आईजी श्री पवंार द्वारा प्रकाश डाला गया। इसके पूर्व तात्याटोपे को  21 तोपों की सलामी दी गई। इस अवसर पर बीपीएम जयहिंद मिशन अध्यक्ष जेलर व्ही.एस.मौर्य, संत रैदास संस्था के अध्यक्ष डॉ.कपिल मौर्य, उपाध्यक्ष श्रीमती माया मौर्य, सचिव मनीषा वर्मा, उम्मेद झा, भूपेन्द्र विकल, नितिन शर्मा, सुल्तान शाक्य शिक्षक, रामलखन धाकड़ शिक्षक, मुरारी लाल, रामजी लाल शर्मा, पूनम पुरोहित, जयहिंद मिशन संस्था के सह सचिव वासित अली, सचिव दुर्गेश गुप्ता, आदित्य शिवपुरी, मीडिया प्रभारी राजू यादव ग्वाल, रशीद खान, मणिकांत शर्मा, रैली प्रभारी लल्ला पहलवान, भाजपा नेता मुकेश रघुवंशी, पं.केदार समाधिया, आदि शामिल रहे। पैदल मशाल यात्रा के दौरान वीरांगना लक्ष्मीबाई एवं तात्याटोपे के प्रतीकात्मक झांकी भी नगर में निकाली गई।
करैरा में मंगल पाण्डे को दी श्रद्धांजलि, आज पहुंचेगी झांसी 
बीपीएम जयहिंद मिशन के अध्यक्ष व्ही.एस.मौर्य एवं संत रैदास लोक कल्याण ट्रस्ट की अध्यक्ष कपिल मौर्य व उपाध्यक्ष श्रीमती माया मौर्य द्वारा संयुक्त रूप से दी गई जानकारी में बताया कि वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर निकली यह पैदल मशाल यात्रा शिवपुरी में तात्याटोपे समाधि से निकली जो अस्पताल चौराहा, कष्टमगेट, आर्य समाज रोड़, सदर बाजार, गांधी चौक होते हुए माधवचौक चौराहे से होकर गुरूद्वारा, झांसी तिराहा होते हुए झांसी की ओर रवाना हुई। देर सायं को यात्रा करैरा पहुंची जहां जेलर करैरा दिलीप नायक एवं कांग्रेस नेता वीनस गोयल द्वारा मशाल यात्रा का स्वागत किया गया और रात्रि विश्राम के पूर्व अमर शहीद मंगल पाण्डे की प्रतिमा पर देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों का आयेाजन कर श्रद्धांजलि दी गई। आज यह पैदल मशाल यात्रा करैरा से निकलकर झांसी पहुंचेगी जहां रानी लक्ष्मीबाई समाधि स्थल पर मशाल यात्रा को समर्पित किया जाएगा। इस दौरान झांसी नगर में भी यात्रा का भव्य स्वागत अनेकों स्थानों पर किया जाएगा। 
अब तक 4 हजार किमी की निकाल चुके है पैदल मशाल यात्रा
बताना होगा कि बीपीएम जयहिंद मिशन एवं संत रैदास लोक कल्याण ट्रस्ट दोनों ही संस्थाओं द्वारा अब तक करीब 4 हजार किलोमीटर की पैदल मशाल यात्रा विभिन्न स्थानों के लिए निकाली जा चुकी है जिसमें 11बार तात्याटोपे समाधि स्थल से झांसी के लिए, 12बार कर्नल गुरूब
ख्श ढिल्लन की स्मृति में, 5बार अमरशहीद पं.रामप्रसाद बिस्मिल स्मृति में, 11बार शिवपुरी से करैरा मंगल पाण्डे स्मृति में पैदल मशाल यात्रा निकाली जा चुकी है। इस पैदल मशाल यात्रा में चाहे बच्चे हो या जवान या आमजन कोई भी वह अपनी देश की मिट्टी के लिए शहीद हुए बलिदानियों की स्मृतियों को हमेशा अपने जेहन में समाए रखे और वह प्रेरणा ले कि ऐसे वीर बलिदानियों ने इस देश के लिए अपना सबकुछ गंवा कर हमें आजादी दिलाई है उन अमर शहीदों की स्मृतियों के लिए ही लगातार 11वर्षों से समाजसेवी संस्था बीपीएम जयहिंद मिशन एवं संत रैदास लोक कल्याण ट्रस्ट द्वारा पैदल मशाल यात्रा निकाली गई। 

No comments: