---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, June 17, 2019

प्रभारी मंत्री ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण,जिलाधीश सुश्री अनुग्रह पी से ली जानकारी

ट्रामा सेंटर में दो कूलर एवं ए.सी. लगाने के दिए निर्देश
शिवपुरी। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री एवं जिले के प्रभारी प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आज जिला चिकित्सालय शिवपुरी पहुंचकर निरीक्षण कर मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सेवाओ के संबंध में मरीजों से चर्चा कर जानकारी ली। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री तोमर ने जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण कर ट्रामा सेंटर का अवलोकन किया। उन्होंने गर्मी में मरीजों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए तत्काल दो अच्छी गुणवत्ता के दो कूलर और आगामी दौरे के पूर्व एअरकंडीशन (ए.सी.) की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्हों
ने ट्रामा सेंटर के वार्डों के निरीक्षण के दौरान भर्ती मरीजों के बिस्तरों पर फटे हुए गद्दे एवं चादर न बिछे होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल जांच के निर्देश दिए। इसी प्रकार वार्ड में भर्ती दुर्घटना में घायल मरीज जवाहर कॉलोनी निवासी आकाश परिहार एवं आयु शर्मा ने प्रभारी मंत्री को बताया कि उसे भोजन उपलब्ध नहीं कराया गया है। इस संबंध में एमडीएम हो जांच कर संबंधित कर्मचारी की एक वेतनवृद्धि रोकने के भी निर्देश दिए। उन्होंने मेडीकल कॉलेज द्वारा जिला चिकित्सालय को गुणवत्ताविहीन उपलब्ध कराए गए गद्दों की भी जांच कराने के भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने ट्रामा सेंटर के नर्सिंग स्टॉफ एवं मरीजों के लिए शौचालयों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए ड्रिनेज सिस्टम को मरम्मत करने के निर्देश दिए। श्री तोमर ने शुरू में जिला चिकित्सालय के अल्ट्रासाउण्ड कक्षा का भी निरीक्षण किया।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री तोमर ने गौशाला का किया निरीक्षण
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री एवं जिले के प्रभारी प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जिले के आज एक दिवसीय प्रवास के दौरान जिला मुख्यालय पर लुधावली में स्थित गौशाला का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को व्यवस्थाओं में सुधार लाने के निर्देश दिए। श्री तोमर ने निरीक्षण के दौरान गौशाला में गौवंश की संख्या को ध्यान में रखते हुए पीने के पानी की होद बढ़ाने के निर्देश दिए। श्री तोमर ने गौशाला में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था साफ-सफाई के साथ-साथ गौवंश को छाया हेतु टीनसेड बनाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गौशाला की व्यवस्थाओं की देखरेख हेतु नियुक्त चैकीदार को भी समूचित मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने गौशाला में रखे जाने वाले गौवंश हेतु सूखा भूसा एवं चारे की गुणवत्ता पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इसमें सुधार लाने के नगर पालिका एवं पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए संबंधित दोषी कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाए।  
प्रभारी मंत्री श्री तोमर ने नालों की सफाई कार्य का किया निरीक्षण
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री एवं जिले के प्रभारी प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आज जिला मुख्यालय पर स्थित विभिन्न नालों की साफ-सफाई का जायजा लिया। प्रभारी मंत्री ने झांसी तिराहे से निकलने नाले की साफ-सफाई न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तिराहे पर आवागमन प्रभावित न हो, इसके लिए वाहनों को खड़े करने हेतु रोड़ के अंदर लाईन डालकर पार्किंग की व्यवस्था करने के नगर पालिका एवं यात्रायात प्रभारी को निर्देश दिए। उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि झांसी तिराहा व्यस्तम तिराहा होने के कारण वाहनों का जाम न लगें। इसके लिए ट्रांफिक कर्मचारी भी तैनात किया जाए। उन्होंने ठण्डी सड़क नालों का निरीक्षण कर वर्षा ऋतु के पूर्व सफाई कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही गलियों से निकलने वाले गंदा पानी भी चैनल बनाकर नालियों के माध्यम से मुख्य नाले में जोडऩे के निर्देश दिए। 
प्रभारी मंत्री श्री तोमर ने पेयजल परिवहन टेंकर किया अवलोकन
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री एवं जिले के प्रभारी प्रद्युम्न सिंह तोमर ने गौशाला लुधावली के अवलोकन उपरांत वापस जाते वक्त नगर पालिका द्वारा पेयजल टेंकर को रोककर टेंकर चालक से पेयजल वितरण, टेंकर में लगे हुए जीपीएस सिस्टम के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने टेंकर चालक से पेजयल परिवहन के चक्रों के संबंध में भी चर्चा की। 

No comments: