---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, July 12, 2019

पुलिस परेड ग्राउंड में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कवर मार्गदर्शन में पुलिस परेड ग्राउंड शिवपुरी में जनरल परेड के बाद पुलिस कर्मचारियों एवं अधिकारियों का स्वास्थ्य शिविर लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें ब्लड प्रेशरए शुगर एवं अन्य बीमारियों से संबंधित जांच की गई। 
पुलिसकर्मियों का अधिकांश समय ड्यूटी पर बीतता है अगर कर्मचारी स्वयं स्वस्थ रहेंगे तो अच्छे से कार्य कर सकेंगे और समाज में आई विकृतियों, बीमारियों और बुराई को लगातार दूर करने का काम कर सकेंगे, समाज की बुराइयों एवं कुरीतियों को दूर करने के लिए  रात-दिन पुलिस अधिकारी व कर्मचारी ड्यूटी में लगे रहते हैं। जिससे उन्हें स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां होने लगती है। ऐसे में नियमित अंतराल में स्वास्थ्य परीक्षण जरूरी है। समय-समय पर परीक्षण करवाकर स्वयं को तनाव से दूर रख सकते हैं। इस मौके पर डॉक्टर सुनील कंडोलिया एवं उनकी टीम ने अति.पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर, एसडीओपी कोलारस अमरनाथ वर्मा, रक्षित निरीक्षक भारत सिंह यादव, सूबेदार गायत्री इटोरिया, सूबेदार प्रियंका घोष एवं 50 पुलिस कर्मचारियों ने स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। 

No comments: