---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, July 11, 2019

शिव पार्क में पार्षद संजय गुप्ता (पप्पू) ने वार्डवासियों के साथ मिलकर किया वृक्षारोपण

शिवपुरी-नगर के साथ अपने वार्ड को हरा-भरा बनाए रखने के लिए वार्ड क्रं.04 के पार्षद
संजय गुप्ता (पप्पू) द्वारा वार्डवासियों के साथ मिलकर अपने वार्ड में ही मौजूद भगवान शिव मंदिर के शिव पार्क में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर पार्षद द्वारा वार्डवासियों के साथ मिलकर पहले शिव पार्क में गढ्ढा खोदा गया तत्पश्चात उसे काली मिट्टी से ओतप्रोत कर उसमें फलदार व छायादार पौधों को रोपा और फिर पानी डालकर पौधों को जीवनदान देने का कार्य किया गया। पार्क में इन रोपे गए पौधों को किसी प्रकार का नुकसान ना पहुंचे इसके लिए इन्हें ट्री गार्ड से सुरक्षित किया जाएगा फिलवक्त शिव पार्क में आने वाले स्थानीय वार्डवासी और पार्षद संजय गुप्ता मिलकर वार्ड को हरा-भरा बनाने के लिए पौधरोपण कर अन्य जन मानस को भी संदेश दे रहे है कि वह अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण करें और प्राकृतिक पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें। वार्ड क्रं.04 के पार्षद संजय गुप्ता के साथ इस पौधरोपण कार्यक्रम में उनके वार्ड के ही वार्डवासी जिसमें कपिल शर्मा, राहुल जैन, पवन लोधी, विवेक ठाकुर आदि शामिल रहे।

No comments: