जीवन का सन्मार्ग प्रदान करती है श्रीमद् भागवत कथा : पं.विजय कटारे शिवपुरी-गुरूपूर्णिमा के अवसर पर शहर के वार्ड क्रं.17 लुधावली स्थित श्रीपाताली हनुमान मंदिर पर मंदिर महंत लक्ष्मणदास जी महाराज के पावन सानिध्य में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन किया गया है। इस आयोजन में शामिल श्रद्धालुजन श्रीमद् भागवत कथा श्रवण कर ईश्वरीय मार्ग पर चलने का संकल्प ले रहे है। कथा में मनुष्य को सन्मार्ग प्रदान करते हुए कथावाचक पं.विजय कटारे महाराज द्वारा अपनी ओजस्वी वाणी में श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कराते हुए बताया कि मनुष्य जीवन में इधर-उधर दिन भर भटकता रहता है लेकिन उसे शांति और सन्मार्ग नहीं मिलता, वह इसलिए क्योंकि वह प्रभु के आसक्त होने के बजाए उससे दूर हो रहा है, आज के इस युग में श्रीमद् भागवत कथा ही मनुष्य को सन्मार्ग का मार्ग प्रशस्त करती है। सच्चाई, अच्छाई, गुरू का आद, बड़ों का सम्मान, माता-पिता की सेवा और प्रभु भक्ति यह वह कार्य है जो प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन में नियमित रूप से करना चाहिए तभी वह प्रभु प्राप्ति आर्शीवाद प्राप्त कर सकेगा, क्योंकि बिना प्रभु भक्ति के मानव जीवन का कल्याण होने वाला नहीं। इस अवसर पर संगीत की सुमधुर लहरों के बीच कथा में मौजूद श्रद्धालु भजन-कीर्तनों पर नृत्य कर अपनी प्रभु भक्ति का उत्साह मना रहे है। कथा में आचार्य का दायित्व पं.सतीश महाराज कोलारस वालों द्वारा मंत्रोच्चारण विधि से देवी कथा पूजन का कार्य किया जा रहा है। श्रीपाताली हनुमान मंदिर पर बड़े उत्साह के साथ मनाए जा रहे गुरूपूर्णिमा महोत्सव में मंदिर महंत लक्ष्मणदास जी महाराज ने समस्त श्रद्धालुजनों धर्मप्रेमीजनों से कथा स्थल पर पहुंचकर पुण्य लाभ अर्जित करने का आग्रह किया है ताकि धर्म के मार्ग पर चलकर मानव जाति का कल्याण हो सके। कथा में आज उत्साह और उल्लास के साथ भगवान श्रीकृष्ण जन्म का उत्सव मनाया जाएगा। भगवान को लगे भोग पश्चात मावा-मिश्री का प्रसाद वितरित होगा वहीं श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर विशेष तैयारियां कथा स्थल पर
Thursday, July 11, 2019
Home
/
Unlabelled
/
श्रीपाताली हनुमान मंदिर पर जारी है श्रीमद् भागवत कथा, आज मनाया जाएगा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
श्रीपाताली हनुमान मंदिर पर जारी है श्रीमद् भागवत कथा, आज मनाया जाएगा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
About Raju Yadav
Soratemplates is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design. The main mission of templatesyard is to provide the best quality blogger templates.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment