प्रत्येक शनिवार को संगीतमयी सुंदरकाण्ड एवं अन्य सामाजिक गतिविधियों के साथ संचालित है शिवपुरी की जानकी सेना शिवपुरी: नगर में धार्मिक एवं सामाजिक गतिविधियों में अग्रणी संस्थानों के अंतर्गत शिवपुरी की जानकी सेना इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। लगभग एक हजार तीन सौ से अधिक सदस्यगणेां के संगठन से संचालित जानकी सेना द्वारा यू ंतो प्रति शनिवार निर्धारित स्थान पर संगीतमयी सुंदरकाण्ड का भव्य आयोजन संचालित होता है वहीं अन्य सामाजिक गतिविधियों का संचालन भी विभिन्न शिविरों के माध्यम से जानकी सेना द्वारा जनभावना के अनुरूप किया जाता है। नगर के युवा विक्रम सिंह रावत की अध्यक्ष्यता में इस संगठन का गठन आज से लगभग चार वर्ष पूर्व किया गया था। जिसे महामण्डलेश्वर पुरूषोत्तमदास जी महाराज के अलावा अन्य संत महात्माओं का सानिध्य प्राप्त है। नगर में जनकल्याणकारी भावना के अनुरूप कार्य करने वाला यह नि:स्वार्थ संगठन है जहां किसी प्रकार का कोई शुल्क अथवा चंदा नहीं बसूला अथवा लिया जाता है। जानकी सेना के संबंध में अध्यक्ष विक्रम रावत ने जानकारी देते हुये बताया कि संगठन का उददेश्य मनुष्य को सुख समृद्धि और खुशहाल जीवन जीने के लिये प्रेरित करते हुये सुंदरकाण्ड से सुंदर जीवन बनाने की प्रेरणा देना है वहीं सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से दीन हीन की सेवा कर मनुष्य केा राष्ट प्रेम की भावना से जोडना है। जानकी सेना का आज का संगीतमयी सुंदरकाण्ड का आयोजन संगीतमण्डल सदस्य धनेश महाराज के सौजन्य से श्री बांकडे सरकार हनुमान मंदिर पर प्रात: 10 बजे से रखा गया है। जिसमें बडी संख्या में भक्तगणेा के उपस्थित रहने की अपील की गई है।
जानकी सेना के आगामी आयोजन संगीतमयी सुंदरकाण्ड आयोजनों के पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में 20 जुलाई 2019 को बृजमोहन धाकड जी के यहां आयोजन सम्पन्न हेागा वहीं 27 जुलाई को जनपद सदस्य रवि रावत जी के यहां, 03 अगस्त को बहादुर रावत , 10 अगस्त को रविन्द्र कुशवाह, 17 अगस्त को नरेन्द्र भार्गव, 24 अगस्त को सूरज रजक, 31 अगस्त को योगेश खटीक, 07 सितम्बर को त्रिलोक यादव, 14 सितम्बर को हरीश शर्मा, 21 सितम्बर को कल्याण शर्मा, 28 सितम्बर को राजपैलेस के राजमल गुप्ता, 05 अक्टूबर को सुनील रावत विनैगा, 12 अक्टूबर को कन्हैया रावत रामखेडी, 19 अक्टूबर को अनिल सरीन एवं 26 अक्टूबर को कल्याण यादव जी के यहां आयोजन निर्धारित किया गया है।
जानकी सेना के आगामी आयोजन संगीतमयी सुंदरकाण्ड आयोजनों के पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में 20 जुलाई 2019 को बृजमोहन धाकड जी के यहां आयोजन सम्पन्न हेागा वहीं 27 जुलाई को जनपद सदस्य रवि रावत जी के यहां, 03 अगस्त को बहादुर रावत , 10 अगस्त को रविन्द्र कुशवाह, 17 अगस्त को नरेन्द्र भार्गव, 24 अगस्त को सूरज रजक, 31 अगस्त को योगेश खटीक, 07 सितम्बर को त्रिलोक यादव, 14 सितम्बर को हरीश शर्मा, 21 सितम्बर को कल्याण शर्मा, 28 सितम्बर को राजपैलेस के राजमल गुप्ता, 05 अक्टूबर को सुनील रावत विनैगा, 12 अक्टूबर को कन्हैया रावत रामखेडी, 19 अक्टूबर को अनिल सरीन एवं 26 अक्टूबर को कल्याण यादव जी के यहां आयोजन निर्धारित किया गया है।

No comments:
Post a Comment