---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, July 30, 2019

बच्चे चोरी होने की अफवाह में फंसा कमलागंज का बालक, जागरूकता से घटना टली

तीन महिलाओं के गंैग ने बालक को चुराने का किया प्रयास, मौके पर पहुंचे एसडीओपी और पुलिस बल 
शिवपुरी -देश के कई अन्य भागों की तरह शिवपुरी में भी बच्चा चोरी गिरोह के सक्रिय होने की अफवाहें फैल रही हैं। इसी शक के चलते कई लोगों की पिटाई भी हो चुकी है। पिछले दिनों खतौरा में बच्चा चोरी होने के शक में तीन युवकों की पिटाई हुई थी। वहीं देहात थाना अंतर्गत प्रजापति मोहल्ले में जितेंद्र नायर नामक युवक की लोगों ने जमकर मारपीट कर दी और उसे पीटते हुए थाने ले आए। इसके बाद पुलिस ने जितेंद्र के खिलाफ ही प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर दी। इसके साथ ही एक अन्य घटना मंगलवार के रोज कमलागंज क्षेत्र में भी बच्चा चोरी होने जैसी घटित हुई यहां एक 5-6 साल के बच्चे को जबरन तीन महिलाओं के गैंग ने चुराने का प्रयास किया, बालक के अनुसार तीन महिलाओं में से एक ने उसे बुलाया और अपने साथ ले जाने लगी, तभी पीछे से दूसरी महिला ने उसे दबाकर खींचने का प्रयास किया लेकिन बालक ने जब पकड़े रही महिला के हाथ को काटा तो वह महिला के चंगुल से छूट गया और तभी कमलागंज के आसपास क्षेत्र के लोग भी सचेत हो गए जिन्हें देखकर महिलाओं का यह गैंग वहां से भाग खड़ा हुआ। इस घटनाक्रम के बाद देर सायं को एसडीओपी शिवसिंह भदौरिया व कोतवाली टीआई बादाम सिंह एवं थाना फिजीकल प्रभारी दीप्ति तोमर भी मौके पर पहुंची और बालक से घटनाक्रम के संबंध में जानकारी प्राप्त कर बच्चा चोर गिरोह को तलाश करने का काम शुरू किया। बता दें कि इस तरह की घटनाऐं आए दिन होने से आमजन में भय का माहौल व्याप्त है और बच्चा चोरी होने की घटनाओं को भले ही पुलिस नकारे लेकिन जो घटनाक्रम इन दिनों घटित हुए है उससे बच्चा चोरी जैसी घटना और बच्चा चोर गिरोह क्षेत्र में सक्रिय है इससे इंकार नहीं किया जा सकता। पुलिस को इस तरह की घटनाओं को लेकर एक्शन लेना चाहिए और जो भी गिरोह अथवा कोई अपराधी बच्चा चोरी की घटनाओं में शामिल हो उन्हें पकड़ा जाना चाहिए। 
जानकारी के अनुसार इन दिनों अफवाहें फैल रही हैं कि कोई ऐसा गिरोह आया है जो छोटे छोटे बच्चों का अपहरण कर रहा  है। सोशल मीडिया पर मैसेज आ रहे हैं कि पालक अपने बच्चों का ध्यान रखें और उन्हें घर से बाहर न निकलने दें, क्योंकि कोई ऐसा गिरोह आया है जो बच्चों को पकड़कर उनकी किडनी आदि अंग निकाल लेता है तथा उन्हें महंगे दामों पर बेच देता है। इस अफवाह से शिवपुरी में भी दहशत का वातावरण है और कई क्षेत्रों में बच्चा चोरी करने वाले गिरोह का सदस्य होने के शक में कई लोगों की पिटाई हो चुकी है। प्रजापति मोहल्ले में कल दीपक लेने आए जितेंद्र नायर निवासी लुधावली को मोहल्ले के कुछ लोगों ने जबरन ही बच्चा चोरी करने के शक में पकड़ लिया और उसकी मारपीट कर दी तथा उसे पीटते हुए थाने ले आए। पुलिस ने इस मामले में पूरी पड़ताल की, लेकिन मोहल्ले वालों का शक बेबुनियाद निकला। और अब कमलागंज में 5-6 वर्ष के बालक को बच्चा चोर गिरोह ने चुराने का प्रयास किया लेकिन बालक और स्थानीय लोगों की जागरूकता से यह घटना होने से टल गई। पुलिस ने मौका मुआयना और पूछताछ कर बच्चा चोर गिरोह की तलाश शुरू कर दी है। 

No comments: