---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, July 12, 2019

करैरा के पत्रकार संजय गुप्ता पर दर्ज मामले को लेकर लामबंद्ध हुआ समाज और व्यापारी, दर्ज मामले पर खात्मे की मांग

शिवपुरी/करैरा-करैरा के पत्रकार संजय गुप्ता बिलैया और हरीशरण चौरसिया पर करैरा थाने में दर्ज हुए मामले को लेकर करैरा के वरिष्ठ समाजसेवीयों के व्यापारियों ने लामबंद्ध होकर मामले में खात्मे एवं पत्रकार से अभद्रता करने को लेकर बीएमओ एवं उनकी पत्नि व अस्पताल स्टाफ के दुव्र्यवहार को लेकर जांच की जाए व कार्यवाही हो इस मांग को लेकर एसडीओपी करैरा आत्माराम शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर महासभा के चुनाव में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के.के.कठिठल विशेष रूप से मौजूद रहे जिन्होंने करैरा प्रशासन के समाने कडा रूख इख्तियार किया और कहा है कि पत्रकार संजय गुप्ता व साथी के विरूद्ध दर्ज मामले में खात्मा लगाया जाए और निष्पक्ष जांच की जाए और यदि कार्यवाही हमारे आवेदन पर कोई कार्यवाही नहीं हुई तो भविष्य में शिवपुरी जिले के समाजसेवीयों एवं व्यापारियों के साथ मिलकर कडा रूख इख्तियार किया जाएगा। ज्ञापन के दौरान करैरा एसडीओपी आत्माराम शर्मा को ज्ञापन सौंपकर मांग की गई कि इस मामले में बीएमओ डा. प्रदीप शर्मा एवं उनकी पत्नी डा श्वेता शर्मा व अस्पताल स्टाप ने गलत व्यवहार किया इसे लेेकर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जावे। यदि हमारी मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया गया तो भविष्य में सभी व्यापारी, समाजसेवीयो द्वारा बाजार बंद एवं चक्का जाम किया जाएगा। इस अवसर पर ज्ञापन सौंपने वालों में के.के.कठ्ठल, सुरेश बंधु, डॉ. अरविंद वेडर, संजय पहारिया, प्रमोद भारती, राम प्रकाश हतनोरिया, अरविंद वेडर, दिलीप सिंघल, हरेन्द्र जैन, अरविंद गेडा, राम गोपाल कुचिया, विनोद कनकने, केशव गुप्ता छान बाले, आनंद गुप्ता, संजय नीखरा (संजू), कौशल नीखरा, के.के.कनकने, अनिल बिलैया, केदार बिलैया, नरेश सरावगी, अशोक नौगरइया, बृजेश बिलैया, महेश कोठारी, राजेंद्र गुप्ता, धर्मेन्द्र बिलैया, प्रवीण प्रजापति, राहुल जैन, राजेंद्र गुप्ता सहित लगभग दो सैकड़ा महिला एवं पुरूष शामिल रहे। 

No comments: