---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, July 12, 2019

शासकीय स्कूल निर्माण कार्यों के भुगतान ना होने पर कलेक्टर को की शिकायत

शिवपुरी-लोक निर्माण विभाग और पीआईयू के अधीन हुए शासकीय स्कूलों के निर्माण कार्य जारी है बाबजूद इसके इन निर्माण कार्यों को करने वाले ठेकेदारों का देयक भुगतान संबंधित निर्माण एजेंसी द्वारा नहीं किया गया। इससे आहत होकर इन निर्माण कार्यों  को कर रहे ठेकेदरों ने अपनी भुगतान राशि को प्राप्त करने के लिए जिला कलेक्टर श्रीमतीअनुग्रह पी.से गुहार लगाई और एक ज्ञापन के माध्यम से अपने किए गए भुगतानों की राशि प्राप्त करने की मांग की। ज्ञापन में शासकीय स्कूलों के निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदारों का प्रतिनिधि मण्डल जिसमें अशोक कुमार शर्मा, मानवेन्द्र सिंह सोलंकी, विवेक चतुर्वेदी, जितेन्द्र सिंह राठौर, प्रशांत यादव, प्रदीप गुप्ता, अजमेर सिंह सोलंकी व गिरीश गुप्ता शामिल रहे। यह सभी ठेकेदार शुक्रवार के रोज जिलाधीश श्रीमती अनुग्रह पी. के समक्ष पहुंचे और अपनी आपबीती बताई। ठेकेदारों द्वारा जिला कलेक्टर को दिए ज्ञापन में बताया गया कि उपरोक्त समस्त ठेकेदारों द्वारा लोक निर्माण विभाग पीआईयू शिवपुरी के अधीन विभिन्न स्थानों पर हाईस्कूल भवनों का निर्माण कार्य किया जा रहा है विभाग द्वारा उक्त भवनों के देयकों का भुगतान फरवरी 2019 से लंबित है जिस कारण समस्त ठेकेदार आर्थिक परेशानी से जूझ रहे है साथ ही कार्य में भी अनावश्यक रूप से विलंब हो रहा है। इन सभी ठेकेदारों को बाजार का भुगतान भी करना है जिसका आर्थिक भार भी अनावश्यक रूप से ठेेकेदारों पर आ रहा है। ऐसे में उक्त निर्माण कार्यों के देयकों का भुगतान प्राप्त करने के लिए ठेकेदारों ने जिलाधीश को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र अपने भुगतान की राशि प्राप्त करने की गुहार लगाई है। जिस पर कलेक्टर द्वारा ठेकेदारों को उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है ताकि समय पर भुगतान किया जा सके। इसके लिए वह शीघ्र लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करेंगी। 

No comments: