---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, August 18, 2019

पर्यावरण को बचाना है तो प्रत्येक व्यक्ति को पौधारोपण करना अतिआवश्यक: उपयंत्री दीक्षा मौर्य

चार संस्थाओं ने मिलकर अंबेडकर पार्क में किया पौधरोपण शिवपुरी। शहर की समाजसेवी संस्था बीपीएम जय हिन्द मिशन, संत रैदास लोक न्यास ट्रस्ट, स्वच्छ शिवपुरी स्वस्थ शिवपुरी मिशन और मदद बैंक इन सभी संस्थाओं के द्वारा और स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन के अवसर पर संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर पार्क फ तेहपुर में वृहद पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर भोपाल नगर निगम की उपयंत्री दीक्षा मौर्य ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को धरातल पर वृक्षारोपण करना अतिआवश्यक है अपितु आने वाले समय में हमको यह पेड़ पौधे और पर्यावरण मिलना बहुत मुश्किल हो जाएगा तथा हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम पौधरोपण करेंगे साथ में लोगों को प्रेरित करने का प्रयत्न प्रयास करेंगे इसके साथ ही वृक्षों का संरक्षण भी करेंगे। मदद बैंक के प्रमुख सेवादार ब्रजेश सिंह तोमर और उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही कार्यक्रम के उपरांत संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और राष्टगान गाया इसके पश्चात कायस्थ महासभा के युवा जिलाध्यक्ष उमेश श्रीवास्तव, संत रैदास लोक न्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं संजीवनी डेन्टल क्लीनिक के संचालक डॉ कपिल मौर्य, मिशन के सदस्य नीरज कुमार छोटू और कुलदीप आर्य का माल्यार्पण स्वागत किया गया। मदद बैंक के प्रमुख सेवादार ब्रजेश सिंह तोमर ने कहा कि आपकों जहां उचित लगे कि यहां पौधरोपण करना आवश्यक है तो आप मुझे बताइए में आपको पौधै दूंगा और स्वयं उस जगह जाकर आपके साथ पौधारोपण करूंगा। संत रैदास लोक न्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ कपिल मौर्य ने मदद बैंक की सराहना करते हुए कहा कि श्री तोमर के द्वारा युवाओं, नौजवानों और नारी शक्ति को को उन्होंने सर्वप्रथम जागरूक किया देश का भविष्य इन्हीं दोनों पर टीका हुआ है। इस दौरान कुलदीप आर्य, नीरज कुमार छोटू, उदय सिंह राजावत, प्रशांत राठौर, पत्रकार सोनू चौधरी, अमित मंगल, अजीत जाटव, नवीन गोलियां, अभिषेक जाटव, हितेश मंगल, कालीचरण पाल, राहुल जाटव, प्रशांत आर्य, सहज जाटव आदि लोग उपस्थित थे।

No comments: