शिवपुरी-श्रीगणेश महोत्सव के दौरान नगर में लगने वाली अचल झांकियां जिसमें गांधी कॉलोनी उत्सव समिति द्वारा मां शेरावाली राक्षस वध की आकर्षक झांकी जनता ने काफ ी सराही। घुरेश्वर गोरेश्वर गणेश मंदिर ने बाहुबली की, पिपलेश्वर महादेव ने कृष्ण सुदामा की, जल मंदिर बाबा समिति ने नशा मुक्ति की, वर्तमान में स्मैक नशे की आकर्षक झांकी जनता के दर्शनार्थ लगाई। युवा शाक्य समाज कोली मोहल्ला फ क्कड़ कालोनी उत्सव समिति व विजयपुरम उत्सव समिति ने भी अपनी झांकियां जनता के दर्शनार्थ लगायीं।
श्री गणेश समारोह नृत्य प्रतियोगिता आज से
श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति के तत्वाधान में गणेश पार्क कस्टम गेट पर बने भव्य मंच पर आज 11 सितंबर को रात्रि 8 बजे से नृत्य प्रतियोगिता प्रारंभ होगी। प्रतियोगिता दो वर्गों में जूनियर एवं सीनियर वर्गों में रखी गई है। समिति अध्यक्ष तेजमल सांखला ने सभी प्रतियोगियों से आग्रह किया है कि मंच के समीप 8 बजे से पूर्व आकर प्रतियोगिता में शामिल हो व अपनी प्रतिभा का परिचय दें, गाने सामाजिक धार्मिक व राष्ट्रीय दोनों पर ही निर्णय मान्य होंगे, किसी भी अश्लील गाने को बीच में ही रुकने का समिति को अधिकार होगा, सभी प्रतियोगी अपने गाने पेनड्राइव अथवा मोबाइल में घर ही से सेट करके लावे। आज के चयनित प्रतियोगियों को ही कल की मुख्य प्रतियोगिता में शामिल किया जावेगा।
श्री गणेश समारोह नृत्य प्रतियोगिता आज से
श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति के तत्वाधान में गणेश पार्क कस्टम गेट पर बने भव्य मंच पर आज 11 सितंबर को रात्रि 8 बजे से नृत्य प्रतियोगिता प्रारंभ होगी। प्रतियोगिता दो वर्गों में जूनियर एवं सीनियर वर्गों में रखी गई है। समिति अध्यक्ष तेजमल सांखला ने सभी प्रतियोगियों से आग्रह किया है कि मंच के समीप 8 बजे से पूर्व आकर प्रतियोगिता में शामिल हो व अपनी प्रतिभा का परिचय दें, गाने सामाजिक धार्मिक व राष्ट्रीय दोनों पर ही निर्णय मान्य होंगे, किसी भी अश्लील गाने को बीच में ही रुकने का समिति को अधिकार होगा, सभी प्रतियोगी अपने गाने पेनड्राइव अथवा मोबाइल में घर ही से सेट करके लावे। आज के चयनित प्रतियोगियों को ही कल की मुख्य प्रतियोगिता में शामिल किया जावेगा।
No comments:
Post a Comment