---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, October 23, 2019

यातायात थाना प्रभारी ने पकड़ी साइलेंसर बाली बुलट, काटें चालान, निकलवाएं साइलेंसर

शिवपुरी। कभी-कभी बुलेट वाहनों से तेज आवाज और पटाखे जैसे शोर मचाने वाले बुलेट वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर यातायात पुलिस ने कार्यवाही की और इस कार्यवाही में करीब दर्जन भर से अधिक बुलेट चालक आए जिनके ना केवल मौके से वाहनों में लगे अलग से साइंलेंसर से पटाखे वाले साईलेंसर हटवाए बल्कि इन वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्यवाही भी की गई। यहां यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने शहर के माधव चौक
चौराहे पर चेकिंग के दौरान साउंड वाले साइलेंसर जो की बुलेट गाडयि़ों में इस्तेमाल हो रही है। जिनमें से गोलियां जैसी आवाज निकलती है। उनको पकड़ कर थाने भिजवाया एवं सभी बुलेट मोटरसाइकिलों पर चालानी कार्यवाही की गई। करीब 20 मोटरसाइकिल बुलेट एवं एक पल्सर जिनमें की साउंड वाला साइलेंसर पाया गया। इन सभी मोटरसाइकिलों के थाने पर ही साइलेंसर निकलवाए गए, उसके बाद उनको समझाइस देकर छोड़ा गया। यहां यातायात पुलिस ने करीब 21 मोटरसाइकिल पकड़ी जिनके खिलाफ कार्यवाही की गई। इन मोटरसायकिलों पर आज जो कार्यवाही हुई हैं अगर यह बाद में फिर से साउंड वाले साइलेंसर के साथ मिलती हैं तो इनका चालन 1000 रुपये से बढ़कर 2000 रुपये का किया जाएगा। इस कार्यवाही में एसडीओपी शिव सिंह भदौरिया जिला नोडल अधिकारी ध्वनि प्रदूषण, यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव, सूबेदार भानु प्रताप एवं समस्त यातायात टीम उपस्थित रही। 

No comments: