---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, October 10, 2019

आठ दिन चल रही पार्षदों की हड़ताल समाप्त

सात दिन में मांगों पर कार्यवाही का दिया आश्वासन 
शिवपुरी-नगर पालिका प्रशासन की मनमानी नीतियों के विरूद्ध विगत आठ दिनों से हड़ताल पर बैठे पार्षदों की विभिन्न मांगें स्वीकार्य किए जाने के बाद हड़ताल समाप्त कर दी गई हैं। हड़ताल पर विगत आठ दिनों से वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद लालजीत आदिवासी, वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद संजय परिहार, क्रांति गौतम, हरिओम काका नरवरिया, सरोज धाकड़, नीलम बघेल को सीएमओ जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया गया। इस अवसर पर सीएमओ केके पटेरिया ने हड़ताल पर बैठे पार्षदों को शीघ्र ही उनकी मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया हैं। इस अवसर पर अनशन समाप्त करने में भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष भानू दुबे की महत्वपूर्ण भूमिका बताई जा रही हैं। 
पार्षदों ने जो मांगें नगर पालिका प्रशासन के समक्ष रखी थी उनमें संपूर्ण वार्डों की सड़कों का काम शुरू किया जाए, जहां पानी की लाईन नहीं डाली गई हैं वहां पर लाईन बिछाकर सड़क निर्माण कराया जाए। कनेक्शन के लिए चेम्बर बनाकर काम चालू किया जाए। सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदारों से ही चेम्बर बनबाए जायें। नल कनेक्शन की राशि तय की जाए। सिंध जलावर्धन योजना की लाईन से टंकियों को जोड़ा जाए। ठेकेदारों द्वारा समय पर कार्य पूर्ण न किए जाने पर उनकी एफडीआर जप्त की जाए। कनेक्शन का चार्ज उपभोक्ता से लिया जाए तथा पूराने कनेक्शन धारियों से कोई शुल्क न लिया जाए। इस दौरान खोदी गई सड़कों को शीघ्र ही दुरूस्त कराया जाए। इन सभी मांगों को नपाध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह व सीएमओ के.के पटेरिया को एक आवेदन के माध्यम से अवगत कराया और जब उन्होंने अपनी सहमति दे दी तब जाकर अनशन पर बैठे पार्षदों ने अपनी हड़ताल समाप्त कर दी। 

No comments: