---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, October 10, 2019

किसानों के नुकसान का आकलन कर जल्द सर्वे रिपोर्ट पेश करें : विवेक शेजवलकर

खरीफ फसल नुकसान को लेकर सांसद ने दिए अधिकारियों को दिशा निर्देश 
शिवपुरी-अतिवृष्टि के कारण किसानों की फसलों का को हुए नुकसान मैदानी स्तर पर आकलन कर जल्द से जल्द रिपोर्ट पेश की जाए जिससे उनको ताकि उनकी समुचित मदद की जा सके यह निर्देश सांसद विवेक शेजवलकर आज करैरा में अधिकारियों की बैठक लेते हुए दिए गांधी संकल्प यात्रा के दौरान आज करैरा पहुंचे सांसद विवेक शेजवलकर ने रेस्ट हाउस में अधिकारियों की बैठक लेकर बरसात के कारण क्षेत्र के में खरीफ फ सलों को हुए नुकसान की रिपोर्ट जल्द तैयार करने के निर्देश दिए साथ ही क्षेत्र में विभिन्न समस्याओं को लेकर भी कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में गांधी पदयात्रा का आयोजन स्थानीय सांसद के नेतृत्व में किया जा रहा है इसी क्रम में आज करैरा विधानसभा में दूसरे दिन पहुँचे विवेक शेजवलकर करैरा नगर बघेदरी मछवली आदि ग्रामों में पहुंचकर पदयात्रा की और क्षेत्र वासियों की समस्याओं को सुना एवं उनका समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को भी निर्देश दिए संकल्प यात्रा के दौरान सांसद शेजवलकर ने कहा कि महात्मा गांधी ने अहिंसा के संदेश के साथ समाजवाद एवं स्वच्छता का जो संदेश दिया था उसे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मिशन के रूप में लेकर जनआंदोलन बनाया। पूरे देश में स्वच्छता अभियान का संदेश दिया। घर.घर शौचालय का निर्माण किया। गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकानों की सौगात दी। ऐसे महत्वपूर्ण कार्य गांधी जी की प्रेरणा से प्रधानमंत्री मोदी जी कर रहे हैं। श्री मोदी के साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पूरे देश में गांधी संकल्प यात्रा निकालने का अनुरोध पार्टी के सभी सांसदों से किया और सभी सांसदों ने 2 अक्टूबर से गांव.गांव में पदयात्रा शुरू की। यह बात करैरा विधानसभा क्षेत्र के गांव.गांव में पहुंची गांधी संकल्प यात्रा के दौरान ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र के सांसद विवेक शेजवलकर ने कही। गांव.गांव में सांसद श्री शेजवलकर व जनप्रतिनिधियों ने स्वच्छता अभियान के साथ एनशा मुक्ति जैसे कार्यक्रम भी आयोजित हुए। यात्रा के दौरान भाजपा सांसद विवेक शेजवलकर ने आम कार्यकर्ता की तरह कार्यकर्ताओं के बीच बैठकर सबके साथ सहभोज भी किया। इस पदयात्रा के अवसर पर यात्रा के संसदीय संयोजक कौशल शर्मा, किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रणवीर सिंह रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील रघुवंशी, जिला महामंत्री एवं यात्रा संयोजक राजकुमार खटीक, पूर्व विधायक रमेश खटीक, सुनील गुप्ता, जय प्रकाश सोनी, धर्मेंद्र शर्मा, बी.के.गुप्ता एडवोकेट, धनीराम यादव, डॉ अरविंद बेडऱ, नफीस खान, देवेंद्र वेमट, शिवसिंह यादव, रामगोपाल चौधरी, हेमन्त शर्मा, मुकेश खटीक, मनोज शर्मा आदि पदाधिकारी साथ रहे। 

No comments: