Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, October 15, 2019

पत्रकार शिवम का भैरव कुंड में दो दिन बाद शव उतराता हुआ मिला, शहर में शोक का माहौल,

शिवपुरी। शिक्षक भगवत शर्मा और पत्रकार संजय बैचेन के भतीजे शिवम शर्मा का आज सुबह गुढ़ैल थाना क्षेत्र में स्थित भैरव कुंड से शव बरामद हो गया है, लेकिन पोस्टमार्टम के कारण शव को शिवपुरी लाने में देरी हुई है। दोपहर 12:30 बजे दिवंगत शिवम के पार्थिव शरीर को शिवपुरी के लिए रवाना किया गया। अंतिम यात्रा शाम 6:30 बजे फिजीकल क्षेत्र में स्थित निज निवास स्थान विवेकानंदपुरम से निकाली जाएगी मुक्तिधाम पर उनका गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। 
ज्ञात हो कि 13 अक्टूबर रविवार को इंदौर के पास पिकनिक स्पॉट भैरव कुंड में शिवम और उनके साथी छुट्टी  मनाने गए थे। जहां कुंड में  नहाते समय शिवम गायब हो गया और उसके बाद से ही पुलिस व रेस्क्यू दल भैरव कुंड में शिवम की तलाश में जुटे हुए थे, लेकिन दो दिन तक शिवम का कोई सुराग नहीं लगा। इस दौरान हर व्यक्ति शिवम के सुरक्षित होने की ईश्वर से प्रार्थना कर रहा था और उन्हें आशा थी कि शिवम सुरक्षित है, लेकिन आज सुबह उन सभी बातों पर उस समय विराम लग गया जब पुलिस को भैरव कुंड में शिवम का शव तैरता हुआ मिला। इसके बाद तैराकों ने शिवम के शव को बाहर निकाला और कानूनी प्रक्रिया के बाद शिवम का शव उनके परिजनों को सौंप दिया। बाद में परिजन पीएम के बाद शव को लेकर शिवपुरी रवाना हो गए जो देर शाम तक शिवपुरी पहुंची और सायं 7 बजे शिवम की शवयात्रा निकाली गई। इस दुखद घटना के बाद शहर में शोक की लहर दौड़ गई है। शहरवासियों सहित पत्रकारगणों ने शिवम की असमय मृत्यु हो जाने पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की है। 

No comments:

Post a Comment