---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, October 18, 2019

रोजगार सहायकों की हड़ताल, ग्रमीणजन बेहाल, हड़ताल तीसरे दिन भी जारी

-शिवपुरीकेंद्र एवम राज्य सरकार की महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने वाले ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पँचायत के विभिन्न  कार्यों को संचालित करते किंतु सरकार की वेदभाव पूर्ण नीति के कारण आज  ग्राम रोजगार सहायक दु:खी है वैसे रोजगार सहायकों की नियुक्ति सरकार की मन्सा अनुसार अनरूप मनरेगा योजना के क्रियनवयन को लेकर हुई किंतु उसकी योग्यता और आधुनिकएएवम तकनीकी कार्यशैली को देखते हुए 06ध्07ध्2013 को अस्थायी रूप से पँचायत सहायक सचिव घोषित होने के साथ ही रोजगार सहायकों के कार्यों का दायरा प्रभावी रूप से ब?ा है और आज हजारों लोग सचिव के प्रभार के साथ आज ग्राम पंचायत स्तर पर रोजगार सहायक न केवल मनरेगा वल्कि स्वच्छ भारत मिशन अभियानए प्रधानमंत्री आवास योजना एनयासवेरा संबलएसमग्रए खाद्याय सुरक्षा योजना के साथ पेंसन ए परिवार सहायता  आदि समस्त योजनायों का क्रियनवयन सफलता पूर्वक करने के बाद भी सरकार द्वारा उनकी मांगों पर ध्यान न देना ग्रामीण जनों को परेसानी का कारण वन रहा है ग्रामीण स्तर की योजनाएं ह?ताल से पूर्णत: प्रभावित अव देखना ये है कि आखिर कब तक सरकार रोजगार सहायकों की सुध लेती है

No comments: