Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, October 14, 2019

पिछोर आबकारी उपनिरीक्षक ने टीम के साथ पकड़ी ढाई लाख रूपये की अवैध शराब की खेप

शिवपुरी-अवैध शराब बिक्री की मिल रही सूचना को पिछोर के आबकारी उपनिरीक्षक अनिरूद्ध खानबिलकर द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारी  जिला आबकारी अधिकारी के.एस.मैकाले के मार्गदर्शन में अवैध रूप से मदिरा के धारण परिवहन विक्रय संग्रहण की प्रभावी रोकथाम किये जाने हेतु वृत्त पिछोर क्षेत्रांतर्गत जिले की संयुक्त दबिश दल द्वारा ग्राम सिलपुरा में कार्यवाही को अंजाम दिया। यहां आबकारी विभाग को अवैध कच्ची शराब का विक्रय कर रही महिला चंद्रावती कंजर, बरखा कंजर मिले जिनसे समक्ष गवाहन कुल 20-20 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद कर म.प्र.आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की धारा 34(1) के अंतर्गत 02 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। इसी प्रकार ग्राम नदनवारा पर दबिश दी जाकर नथन सिंह चौहान एवं बड़े राजा चौहान से कुल 70 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद कर 01 प्रकरण मप्र आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की धारा 34(2) के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया। आबकारी विभाग की कार्यवाही को देख आरोपी मौके से भाग खड़े हुए जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। इसके अतिरिक्त 01 प्रकरण में कच्ची शराब तैयार करने हेतु 23 प्लास्टिक के ड्रमों में कुल 4600 लीटर लहान मौके पर नष्ट किया गया। जप्तशुदा सामग्री का अनुमानित मूल्य 2 लाख 63 हजार रूपये आंकी गई है। उपरोक्त कार्यवाही में अनिरूद्ध खानवलकर आबकारी उप निरीक्षक, नीरज त्रिवेदी आबकारी उप निरीक्षक, विनीत शर्मा आबकारी उप निरीक्षक, राहुल गुप्ता आबकारी उप निरीक्षक एवं आबकारी मुख्य आरक्षकगण, आरक्षकगण व नगर सैनिकों का सराहनीय सहयोग रहा। 

No comments:

Post a Comment