---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, October 22, 2019

एक भी भाजपा कार्यकर्ता छुटे नहीं, निर्वाचन कार्य मे सभी की राय ली जाये: बरुआ

भारतीय जनता पार्टी जिला शिवपुरी की आवश्यक बैठक भाजपा कार्यालय पर सम्पन्न 
शिवपुरी-भारतीय जनता पार्टी जिला शिवपुरी की निर्वाचन कार्य संबंधी महत्वपूर्ण बैठक सम्भागीय संगठन मंत्री शैलेन्द्र बरुआ की उपस्थिति में भाजपा कार्यालय पर सम्पन्न हुईएजिसकी अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील रघुवंशी ने की। जिले भर से आये भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संभागीय संगठन मंत्री शैलेन्द्र बरुआ ने कहा कि अगर किसी राजनीतिक दल में लोकतंत्र बचा हुआ है तो वह केवल भारतीय जनता पार्टी है, निर्वाचन अति महत्वपूर्ण कार्य हैएजिसमे सभी कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए, कोई भी कार्यकर्ता छुटे नही सभी का अभिमत लेना उनकी इच्छाओं का मान रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। सभी की राय से परिपक्व व जिम्मेदार कार्यकर्ता का चयन हो इसकी चिंता सभी को करनी है।इस अवसर पर बोलते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील रघुवंशी ने कहा कि भाजपा समर्पित व श्रेष्ठ कार्यकर्ताओ का राजनीतिक दल है,हम सभी लोग जोडऩे के लिए सभी को साथ लेकर चलने के लिए कार्य करते हैएइस बार दीपावली के पर्व को सामाजिक समरसता के महोत्सव में हमे तब्दील करना है और जिले भर के 15 मंडल केंद्रों के 500 स्थानों पर 1500 घरों तक  बस्तीयो में दीपावली समाज के शोषित पीडि़त वंचित बंधुओ के बीच मनाना है, इसकी चिंता सभी कार्यकर्ता करते हुए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे। बैठक का संचालन जिला महामंत्री ओमप्रकाश शर्मा गुरु ने किया। इस अवसर पर जिले भर के कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित रहे।

No comments: