---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, November 11, 2019

श्रीपाश्र्व युवा मण्डल द्वारा गुरू भक्ति कार्यक्रम का आयोजन

शिवपुरी-श्री पाश्र्वनाथ जैन श्वेतांबर संघ एवं श्री पाश्र्व युवा मंडल द्वारा श्री विजय धर्म सुरीश्वर जी महाराज साहब गुरु पूजन एवं गुरु भक्ति का आयोजन स्थानीय बीटीपी परिसर में किया गया। कार्यक्रम में युवा मंडल अध्यक्ष दीपेश सांखला एवं श्री संघ सचिव धर्मेंद्र गूगलया द्वारा बताया गया कि इस धार्मिक आयोजन में पूजा मंडल द्वारा गुरुदेव पूजन का संगीतमय वाचन किया गया तथा पाश्र्व युवा मंडल के सदस्यों द्वारा आकर्षक भजन प्रस्तुतियों से उपस्थित जनसमुदाय को भक्ति विभोर कर दिया। युवा मंडल की महिला सदस्यों द्वारा जैन सिद्धांतों पर आधारित एक नाटिका की प्रस्तुति भी दी गई जिसमें जैन धर्म के मूल सिद्धांतों पर चलकर एकासना उपवास आमबिल एवं जैन क्रियाएं जैसे चेत वंदन, प्रतिक्रमण द्वारा आत्मा एवं शरीर को स्वस्थ और निरोगी रहा जा सकता है। यह सब बात नाटक के रूप में प्रस्तुत कर जैन समाज के इन सिद्धांतों को बड़ी सरलता से बताया गया। कार्यक्रम में पूजन और भक्ति के बाद आरती मंडल द्वारा गुरुदेव की आरती का आयोजन किया गया तदुपरांत सभी समाज के लोगों को स्वामी वात्सल्य का आयोजन किया गया। युवा मंडल के सभी सदस्यों द्वारा प्रेम पूर्वक कराया गया मंडल अध्यक्ष दीपेश सांखला द्वारा कार्यक्रम की सफ लता पूर्ण संचालन के लिए महिला सदस्यों एवं अपने अन्य सभी सदस्यों का धन्यवाद किया।

No comments: