---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, November 11, 2019

यशोवर्धन मोटर्स पर नई रॉयल इन्फील्ड वाहन की हुई एण्ट्री, पूर्व विधायक ने किया लोकार्पण

शिवपुरी-शान से जियो बुलेट के संग इस स्लोगन के साथ शहर के बीचों बीच रॉयल इन्फील्ड बुलेट की शिवपुरी ब्रांच यशोवर्धन मोटर्स दो नए मॉडल वाहनों की इण्ट्री हुई है। यहां रॉयल इन्फील्ड की 350 सी.सी. के दो आधुनिक वाहन गत दिवस शिवपुरी ब्रांच पहुंंचे जहां इन दोनों नए वाहनों का लोकापर्ण पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, भाजयुमो नगर अध्यक्ष गिर्राज शर्मा द्वारा यशोवर्धन मोटर्स के संचालक दिलीप मुदगल के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर वाहन की खूबियां बताते हुए यशोवर्धन मोटर्स के संचालक दिलीप मुदगल ने बताया कि यह वाहन आज की नव युवा पीढ़ी के लिए पहली पसंद के रूप में वाहन बनेगा जिसमें रॉयल इन्फील्ड 350 सीसी एक ओर जहां दमदार वाहन की श्रेणी में शामिल है तो वहीं नो मेंटीनेंस और सुपर एवरेज के साथ लंबी गति वाला यह वाहन होगा जिसमें बैठक आरामदायक सफर को आसानी से पूर्ण किया जा सकता है। वाहन की आधुनिकता और उसकी कार्यशैली को लेकर मौजूद पूर्व विधायक प्रहलाद भारती व नगर अध्यक्ष भाजयुमो गिर्राज शर्मा ने बैठकर वाहन का ट्रॉयल लिया और इस वाहन की खूबियों को जानकार यह पाया कि यह वाहन वाकई युवाओं के लिए ही नहीं बल्कि हरेक वर्ग के लिए चहेते वाहन के रूप में नजर आएगा जिसमें लोगों की दिलचस्पी बढ़ेगी। रॉयल इन्फील्ड के 350 सीसी वाहन की उपलब्धता को लेकर संस्थान संचालक दिलीप मुदगल ने बताया कि वाहन की बिक्री जारी है और अग्रिम राशि जमा कर इसकी बुकिंग कराई जा सकती है क्योंकि यह वाहन अधिकांश लोगों की पसंद है इसलिए पहले आओ और पहले पाओ के साथ वाहन की खरीददारी किए जाने का सुनहारा अवसर है। इसके लिए उपभोक्ताओं को यशोवर्धन मोटर्स ग्वालियर वायपास पर पहुंचकर वाहन और उसकी खूबियों को जानकर वाहन खरीदी के लिए संपर्क किया जा सकता है। इस दौरान रॉयल इन्फील्ड वाहन के अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद रहे। 

No comments: