Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, November 23, 2019

बिना हेलमेट पहनेे आरक्षक का ट्रैफिक प्रभारी ने काटा चालान

शिवपुरी। यातायात को व्यवस्थित करने के लिए एक ओर जहां यातायात विभाग अपना कार्य पूर्ण मुस्तैदी के साथ कर रहा है तो वहीं उसी विभाग के मातहत ही यदि नियमों की अव्हेलना करें तो यह यातायात विभाग स्वयं बर्दाश्त नहीं करेगा। यही कारण है कि यातायात विभाग के प्रभारी सूबेदार रणवीर सिंह यादव ने अपने ही विभाग के आरक्षक बृजेश पचौरी का इसलिए चालान काट दिया क्योंकि उन्होंने यातायात नियमों का पालन नहीं किया। इसे लेकर यातायत विभाग की पारदर्शिता पर वहां उपस्थित अन्य लोगों ने भी यह कार्य देख विभाग के कार्यों की प्रशंसा की और इसी तरह अन्य व्यक्ति भी यातायात विभाग के नियमों का पालन करें यह सीख सभी उपस्थितजनों को दी गई। घटनाक्रम इस प्रकार हुआ कि कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत माधव चौक चौराहे पर आज यातायात बार्डन के साथ मिलकर यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव चौकिंग कर रहे थे। चौकिंग के दौरान यातायात थाने में पदस्थ आरक्षक बृजेश पचौरी को बिना हेलमेट के पकड़ा जिसपर यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव द्वारा विना हेलमेट वाहन चलाने पर 250 का चालान काटा गया क्योंकि पूर्व में 2 अक्टूबर को  थाना प्रभारी द्वारा एक आदेश निकाला गया था। जिसमें कहा गया था कि प्रत्येक यातायात पुलिस कर्मी हेलमेट लगाकर वाहन चलाएगा ऐसा नही करने पर चलानी कार्यवाही की जाएगी।

No comments:

Post a Comment