---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, December 21, 2019

24कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में दिया जा रहा पर्यावरण संरक्षण का संदेश

शिवपुरी-विश्व में सद्भाव भाषा विज्ञान की स्थापना के लिए अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में गायत्री शक्तिपीठ फिजीकल पर 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन शुरू हो गया है। कार्यक्रम के शुरूआत में कलश यात्रा निकाली गई जो नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए कार्यक्रम स्थल फिजीकल स्थित गायत्री मंदिर प्रांगण पहुंची। जहां गायत्री परिवार के संस्थापक वेद मूर्ति पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य वा माता भगवती देवी शर्मा के सुख में संरक्षण में आयोजित यह कार्यक्रम 21 दिसंबर को प्रारंभ हुआ है व 24 दिसंबर को पूर्णाहुति होगी। हरिद्वार के विद्वानों द्वारा संपन्न कराए जा रहे इस यज्ञ में बड़ी संख्या में दीक्षा संस्कारों के साथ ही अन्य संस्कार जैसे पुंसवन नामकरण विद्यारंभ यगोपवित आदि नि:शुल्क संपन्न कराए जाएंगे। इस दौरान पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी कार्यक्रम में मौजूद बच्चों द्वारा दिया गया।

No comments: