---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, December 29, 2019

रीजन कॉन्फ्रेंस में लायन्स साउथ का मिले 5 अवार्ड

शिवपुरी। समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणीय रूप से कार्य करते हुए लायन्स क्लब ऑफ शिवपुरी द्वारा जिला अशोकनगर में आयोजित दिव्योदय रीजन कॉन्फ्रेंस 2019 के अवसर पर प्रांतपाल ला.अशोक ठाकुर द्वारा संस्था को 5 अवार्ड से पुरूस्कृत किया गया। यह पुरूस्कार संस्था अध्यक्ष ला. एड.पारस जैन, सचिव हेमंत नागपाल व जाईन्ट रीजन जोन चेयरपर्सन मुकेश जैन खरई, ला.पीडी सिंघल ने ग्रहण किए। बताना होगा कि अशोकनगर जिले में आयोजित रीजन कॉन्फ्रेंस में लायंस क्लब शिवपुरी साउथ को रीजन कॉन्फ्रेंस में 5 अवार्ड से नवाजा गया जिसमें बेस्ट बैनर प्रेजेंटेशन, संकल्प स्वच्छ भारत का दूसरा व तीसरा वल्र्ड बेस्ट लायनेस क्लब, सीपी साउथ शौचालय दान एवं बेस्ट लव ऑफ जॉन बेस्ट, लाइंस क्लब ऑफ जॉन से पुरूस्कृत किया गया। इस रीजन कॉन्फ्रेंस में लायन्स साउथ अध्यक्ष एड.पारस जैन एवं कोषाध्यक्ष हेमंत नागपाल, मुकेश जैन खराई जॉइंट जोनल चेयरपर्सन व पीडी सिंगल आदि सहित अन्य संस्था पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और पुरूसकार प्राप्त करते हुए अंचल का नाम रोशन किया।

No comments: