---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, December 27, 2019

सांसद यादव पर दर्ज मामलेेेे को लेकर ग्वाल महासभा में भी रोष व्याप्त, स्थगन मिलने पर जताया हर्ष

शिवपुरी-गुना-शिवपुरी लोकसभा से सांसद डॉ.के.पी.यादव पर जाति प्रमाण पत्र को लेकर दर्ज हुए मामले की अखिल भारतीय ग्वाल महासभा ने भी कड़ी भत्र्सना की है। महासभा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राजू ग्वाल ने बताया कि क्षेत्र में सांसद डॉ.के.पी.यादव एक मिलनसार व्यक्तित्व एंव जनाधार वाले नेता के रूप में पहचाने जाते है उनकी बढ़ती ख्याति को लेकर उनके प्रतिद्वंदीयों ने षडयंत्रपूर्वक यह जाति प्रमाण पत्र का मामला उछाला और पुलिस में प्राथमिकी तक दर्ज करा दी। इस घटना से ग्वाल महासभा में रोष व्याप्त है और मामले की जांच की मांग की है। वहीं सांसद डॉ.के.पी.यादव को जाति प्रमाण पत्र मामले में माननीय न्यायालय से स्थगन आदेश मिल गया है जिस पर ग्वाल महासभा में हर्ष व्याप्त है। वहीं सांसद पर दर्ज हुए मामले की निंदा करने वालों में ग्वाल महासभा के राष्ट्रीय महामंंत्री धनीराम ग्वाल, भूपेन्द्र ग्वाल, रामसरकार सिंह, राजा ग्वाल, रवि ग्वाल, राजू हिन्नवार, हरीश पडऱया, कैलाश अहीर आदि सहित अन्य गणमान्य ग्वाल बन्धुजन शामिल है।

No comments: