---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, December 27, 2019

मध्यदेशीय अग्रवाल समाज ने एसडीएम के विरूद्ध कार्यवाही कराने पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को सौंपा ज्ञापन

शिवपुरी-शहर के संभ्रांत परिवार और मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के अध्यक्ष गौरव सिंघल ने अपने समाज के अन्य पदाधिकारियों के साथ मिलकर अपने नमोनगर स्थित डुप्लैक्स तोड़े जाने के मामले में ग्वालियर प्रवास पर आए पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की और इस मामले में एसडीएम शिवपुरी अतेन्द्र सिंह गुर्जर के विरूद्ध कार्यवाही करने को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर पोहरी विधायक सुरेश रांठखेड़ा भी मौजूद रहे जिन्होंने गौरव सिंघल व परिवार के साथ हुई इस गंभीर क्षति को लेकर उनका पक्ष रखा। इस दौरान पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्यदेशीय अग्रवाल समाज को आश्वस्त किया कि वह उनके हितों का ख्याल रखेंगें और किसी भी सूरत में प्रशासिनक हठधर्मिता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, मामले को लेकर वह मुख्यमंत्री के समक्ष समाज की यह बात रखेंगें और हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के अध्यक्ष गौरव सिंघल के साथ समाज के पदम जैन, अजीत अग्रवाल ठेईया, महेन्द्र गोयल, कपिल मंगल, उत्तम गोयल, प्रांशुल अग्रवाल, विकास गोयल, शुभम गर्ग मामा, सोनू गोयल व महिलाऐं श्रीमती साधना गुप्ता, श्रीमती अंजू गोयल सहित आधा सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

No comments: