अब 27 को गायत्री मंदिर में ही होगा पुत्री का विवाह, विवाद की वजह से टूट गई थी शादी
शिवपुरी। कोलारस तहसील के ग्राम सेसई सड़क निवासी राधा बल्लभ शर्मा की पुत्री की शादी पिछले दिनों वर पक्ष से हुए आपसी विवाद के चलते टूट गई थी। दोनेां पक्षों में हुए आपसी विवाद का यह मामला पुलिस तक पहुंच गया था। पुलिस ने मामले में कायमी कर कार्रवाई शुरू कर दी थी, लेकिन इस बीच गुरुवार को दोनों पक्ष आपसी रजामंदी के आधार पर शादी के लिए तैयार हो गए। अब शहर के गायत्री मंदिर से 27 फरवरी को शादी समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में हुए राजीनामा के बाद हिंदू रीति.रिवाज के साथ शादी संपन्न होगी।
पुलिस तक पहुंच गया था विवाद
कोलारस के ग्राम सेसई सड़क निवासी राधाबल्लभ पुत्र दामोदर प्रसाद शर्मा और उनकी पत्नी प्रभा शर्मा की पुत्री संगीता की शादी अशोक गोस्वामी पुत्र रामस्वरूप गोस्वामी निवासी अशोक बिहार कॉलोनी के साथ फरवरी में होना तय हुई थीए लेकिन अशोक व हर्षलता शर्मा के साथ हुए आपसी विवाद और मनमुटाव के चलते यह शादी टूट गई थी और मामला फिजीकल थाने तक पहुंच गया था। फिर वधू पक्ष की ओर से कायमी के बाद दोनों पक्षों में कड़वाहट बढ़ गईएजिसमें उन्होंने भूलवश दहेज का आरोप लगा दिया था जबकि यह स्थिति आपसी मनमुटाव का परिणाम थी लेकिन इस बीच समाज के लोगों और रिश्तेदारों ने मिलकर हस्तक्षेप किया जिससे दोनों पक्षों ने कोर्ट में राजीनामा पेश कर दिया। अब फरवरी माह में ही दोनों पक्षों ने गायत्री मंदिर से उक्त शादी समारोह कराने का निर्णय लिया है। साथ ही वधू पक्ष ने अपना मुकदमा वापस लेने का फैसला किया है।
शिवपुरी। कोलारस तहसील के ग्राम सेसई सड़क निवासी राधा बल्लभ शर्मा की पुत्री की शादी पिछले दिनों वर पक्ष से हुए आपसी विवाद के चलते टूट गई थी। दोनेां पक्षों में हुए आपसी विवाद का यह मामला पुलिस तक पहुंच गया था। पुलिस ने मामले में कायमी कर कार्रवाई शुरू कर दी थी, लेकिन इस बीच गुरुवार को दोनों पक्ष आपसी रजामंदी के आधार पर शादी के लिए तैयार हो गए। अब शहर के गायत्री मंदिर से 27 फरवरी को शादी समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में हुए राजीनामा के बाद हिंदू रीति.रिवाज के साथ शादी संपन्न होगी।
पुलिस तक पहुंच गया था विवाद
कोलारस के ग्राम सेसई सड़क निवासी राधाबल्लभ पुत्र दामोदर प्रसाद शर्मा और उनकी पत्नी प्रभा शर्मा की पुत्री संगीता की शादी अशोक गोस्वामी पुत्र रामस्वरूप गोस्वामी निवासी अशोक बिहार कॉलोनी के साथ फरवरी में होना तय हुई थीए लेकिन अशोक व हर्षलता शर्मा के साथ हुए आपसी विवाद और मनमुटाव के चलते यह शादी टूट गई थी और मामला फिजीकल थाने तक पहुंच गया था। फिर वधू पक्ष की ओर से कायमी के बाद दोनों पक्षों में कड़वाहट बढ़ गईएजिसमें उन्होंने भूलवश दहेज का आरोप लगा दिया था जबकि यह स्थिति आपसी मनमुटाव का परिणाम थी लेकिन इस बीच समाज के लोगों और रिश्तेदारों ने मिलकर हस्तक्षेप किया जिससे दोनों पक्षों ने कोर्ट में राजीनामा पेश कर दिया। अब फरवरी माह में ही दोनों पक्षों ने गायत्री मंदिर से उक्त शादी समारोह कराने का निर्णय लिया है। साथ ही वधू पक्ष ने अपना मुकदमा वापस लेने का फैसला किया है।

No comments:
Post a Comment