---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, March 11, 2020

सड़क रास्तो पर जाम कराकर, जलवा अपने नाम कराकर।, सभी मसीहा लौट चुके है, देश मे कत्लेआम आम कराकर।।

स्वण्बल्लभदास गोयल स्मृति में 5वा महामूर्ख कवि सम्मेलन आयोजित
होली पर कवियों ने अपने काव्यपाठ से दिया एकता सदभाव संदेश
शिवपुरी-सड़क रास्तो पर जाम कराकर, जलवा अपने नाम कराकर।
सभी मसीहा लौट चुके हैए देश मे कतलेआम आम कराकर।।
यह पंक्तिया व्यक्त की ग्वालियर से आये प्रसिद्ध कवि तेजनारायण बैचैन ने जो स्थानीय गांधी चौक, गोयल मेडिकल के सामने स्वण् श्री बल्लभदास गोयल स्मृति में साहित्य परिषद द्वारा लगातार 5वी बार आयोजित महामूर्ख कवि सम्मेलन को संबोधित कर अपना काव्य पाठ कर रहे थे। इस महामूर्ख कवि सम्मेलन में ग्वालियर से ही प्रसिद्ध कविगण साजन ग्वालियरी, शायदा कुर्रेशी सहित इटावा से आये वीर रस के दुआंधार कवि देवेन्द्र प्रताप सिंह आग व स्थानीय कविगण सुकून शिवपुरी व सत्तार शिवपुरी मौजूद रहे। इन कविगणों द्वारा सर्वप्रथम माँ सरस्वती व स्वण् बल्लभदास गोयल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कवि सम्मेलन की शुरुआत की गई ततपश्चात इस अवसर पर कवि सम्मेलन आयोजक अमन गोयलए राजेश गोयलए आशुतोष शर्माए अगम जैन अविराम, अरुण अपेक्षित, दिनेश वशिष्ट, प्रो.लखन लाल खरे आदि ने कार्यक्रम में पधारे समस्त कवियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए ओजस्वी संचालक आशुतोष शर्मा ने कवि सम्मेलन के बारे में प्रकाश डालते हुए कहा कि शिवपुरी हमेशा से शांति का टापू रहा है, आपसी सदभाव और भाईचारे की मिसाल हमेशा से शिवपुरी ने प्रस्तुत की है, इसी भाईचारे और आपसी प्रेम को प्रगाढ़ करने स्वस्थ मनोरंजन की दृष्टि से अखिल भारतीय साहित्य परिषद जिला शिवपुरी द्वारा स्वर्गीय बल्लभदास जी गोयल स्मृति पंचम अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित किया गया है जिसमे दूरदराज से आये कविगणों ने भी अपनी भावनाएं प्रकट कर कवि सममेलन को और अधिक उचाईयों तक अपने काव्य पाठ के माध्यम से पहुँचाया। इन दौरान स्वण्बल्लभदास गोयल के जीवन और उनके काव्य में रुचि को लेकर संक्षिप्त उध्बोधन कार्यक्रम आयोजक अमन गोयल द्वारा दिया गया। महामूर्ख कवि सम्मेलन में घरेलू काम मे पति पत्नी पर व्यंग्य करते हुए अपना काव्य पाठ करतम रहे कवि सुकून शिवपुरी ने कहा-
वो यूं अलसुबह मुझे जगा देती है
चेहरे पर मेरी जुल्फे गिरा देती है,
लाती है बड़े प्यार से कॉफी पहले, फिर काम की फेहरिस्त थमा देती है।।
साथ ही सुकून शिवपुरी ने गजल भी पेश की और यूं कहा-
आज बर्षो से मगरूर लोगो का सिर झुक गया बड़ी बात है...।
इटावा से आये आज कवि देवेंद्र प्रताप आग ने जोश भरे अंदाज में आज के युवाओं को अपने देशभक्ति काव्यपाठ के माध्यम से संदेह दिया कि वह व्हस्तसप, फेसबुक, ट्विटर से दूर होकर धरातल पर शहीदो के बलिदान से सीख ले। कश्मीर, दिल्ली की घटना पर कवि देवेंद्र ने अपना व्यंग्य पाठ किया। इसके अलावा कवि साजन ग्वालियरी, सत्तार शिवपुरी, शाहिदा कुर्रेशी ने भी अपने-अपने काव्यपाठ किये और आज के वर्तमान राजनीतिक उठापठक पर अपनी कविताओं के माध्यम से काव्य पाठ किया।

शांति और सद्भाव के संदेश देने आयोजित किया जाता है कवि सम्मेलन

कार्यक्रम संयोजक आशुतोष शर्मा ने बताया कि इस कवि सम्मेलन में हर वर्ष एक संदेश प्रसारित करने की कोशिश की जाती हैएस्वस्थ मनोरंजन के साथ समाज प्रदेश देश के हित मे संदेश प्रसारित करना इस आयोजन का मूल उद्देश्य होता है। सम्मेलन में हास्य व्यंग्य के अंतराष्ट्रीय कवि तेजनारायण बेचैन, वरिष्ठ हास्य व्यंग्य कवि साजन ग्वालियरी के साथ, श्रृंगार की कवियित्री शायदा कुरैशी, ओज कवि देवेंद्र आग इटावा ने अपने  काव्य पाठ से देश दुनिया के हालातों पर व्यंग्य कर अपना कवि पाठ किया जिससे सभी लोग प्रभवित नजर आए। साथ ही स्थानीय कवि सुकून शिवपुरी व सत्तार शिवपुरी भी अपनी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर शिवपुरी के वरिष्ठ साहित्यकारों का सम्मानएहोली पर अनूठे अंदाज से कवि सम्मेलन किया गया। यहाँ बताया गया कि स्वर्गीय बल्लभदास जी गोयल होली पर महामूर्ख कवि सम्मेलन आयोजित करते थे और 20 से अधिक वर्षो तक उनने इस परम्परा को बनाये रखा।उनके जाने के बाद साहित्य परिषद शिवपुरी ने अमन जी गोयल के सहयोग से इस परम्परा को पुन: प्रारम्भ किया है। इस कवि समेलन में अमन जी गोयल, राजेश गोयल, वैभव कबीर, राजकुमार चौहान, अजय जैन अविराम, दीपेश फडऩीष, अमन बिरथरे, नवीन शर्मा, अरमान घाबरी, दीपक भार्गव आदि सहित अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे।

No comments: