---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, March 13, 2020

अपना घर आश्रम वाकई प्रभु सदन है : अति.पुलिस महानिदेशक राजाबाबू सिंह

शहर से 10 किमी दूरी पर ग्राम बांसखेड़ी में अपना घर आश्रम के 300 आवासीय क्षमता के पुरूष प्रभु सदन का हुआ भूमिपूजन
शिवपुरी-वह प्रभु जो बेसुध होकर जिन्हें ना उठने, ना खाने और ना ही अपनी स्वयं की फिक्र है ऐसे प्रभुजियों की सेवा वाकई अपना घर आश्रम का प्रभु सदन है जो अभी केवल जहां एक छोटे से कमरे में संचालित होता है वह अब आगे चलकर 300 प्रभुजियों की सेवा के लिए तैयार होगा जिसमें सेवाभावी लोगों के अभिन्न सेवार्थीयों को जितना प्रणाम किया जाए उतना कम है, मैं स्वयं इस सेवाभावी संस्था से जुड़कर आजीवन सदस्यता ग्रहण करता हॅंू और विश्वास दिलाता है कि अपना घर आश्रम के लिए हर संभव सदैव सहयोग के लिए तत्पर रहूंगा। उक्त वक्तव्य दिए अति.पुलिस महानिदेशक राजाबाबू सिंह ने जो स्थानीय शहर से 10 किमी दूर स्थित ग्राम बांसखेड़ी में अपना घर आश्रम को दान में मिली भूमि के दौरान 300 आवासीय क्षमता के पुरूष प्रभु सदन भूमिपूजन कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। इस दौरान एडीजीपी ने संक्षिप्त कहानियों के माध्यम से मानव सेवा के अमिट उदाहरण भी बताए और उन पर चलकर मानव सेवा करने के लिए हरेक व्यक्ति को इन सेवा कार्यों से जोडऩे के लिए प्रेरित करते हुए नजर आए। इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि संस्थापक भरतपुर राजस्थान से आई बृजवासिनी मॉं माधुरी, विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी की धर्मपत्नि श्रीमती विभा रघुवंशी, वरिष्ठ समाजसेवी इन्द्रप्रकाश गांधी, अपना घर आश्रम के अध्यक्ष रमेशचन्द्र अग्रवाल, सचिव शीतल जैन व कार्यक्रम की अध्यक्षता की उज्जैन के प्रसिद्ध भगवान महाकाल मंदिर के पुजारी परम श्रद्धेय रामेश्वर दयाल शास्त्री ने जिन्होंने भूमिपूजन कार्यक्रम अपनी मंत्रोच्चारण विधि से संपन्न कराई तत्पश्चात हाथों में गेंती लेकर मुख्य अतिथि एडीजीपी राजाबाबू सिंह ने खुदाई कर भूमिपूजन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश ङ्क्षसह चंदेल, वरिष्ठ पत्रकार आलोक एम.इंदौरिया, समाजसेवी समीरगांधी, संस्था के वित्त सचिव गोविन्दप्रसाद अग्रवाल, प्रचार मंत्री राजेन्द्र गुप्ता, वरिष्ठ अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र गोयल, उपा.कैलाशनारायण दुबे, गोपालकृष्ण बंसल, सह सचिव भगवान लाल सिंघल, कार्य.सदस्य रामभरोसी लाल अग्रवल, विमल कुमार जैन व नरेन्द्र कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे जिन्होनें पूरे समय आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर योगदान दिया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल व आलोक एम.इंदौरिया को शॉल-श्रीफल व अपना घर आश्रम संस्था की गतिविधियों से संकलित पुस्तक सामग्री प्रचार मंत्री राजेन्द्र गुप्ता द्वारा भेंट की गई। कार्यक्रम का सफल संचालन महेन्द्र रावत द्वारा जबकि आभार प्रदर्शन संस्था सचिव शीतल जैन ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा सेवाभावी लोगों के लिए श्रीमद् भागवत गीता का वितरण किया गया जिसमें जिन-जिन सेवाभावियों ने अपना घर आश्रम के नवीन भवन के लिए राशि, भवन निर्माण, एम्बुलेंस, प्रभुजियों की सेवा का संकल्प लिया उन सभी के अमिट सहयोग पर संस्था ने आभार जताया व इसी तरह सेवाभावना बनाए रखने का आग्रह किया।

मॉं के सपने को पूरा किया : समीर गांधी

कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए वरिष्ठ समाजसेवी समीर गांधी ने कहा कि कहते है कि दान ऐसा हो कि दान इस हाथ दो और दूसरे हाथ को पता भी ना चले लेकिन मेरी पूज्य मॉं कहती थी कि अपना घर आश्रम के लिए कुछ दान करता है और उनका यह स्वप्न आज हम भूमि दान कर गौरान्वित महसूस कर रहे है, इस तरह के सेवा कार्यों और दान में हमेशा हरेक व्यक्ति को आगे आना चाहिए चूंकि यह दान बताने को नहीं होता लेकिन बताना भी आवश्यक है ताकि अन्य लोग भी आगे आ सके।

भारत में 35 और नेपाल में भी संचालित है अपना घर आश्रम : मॉं माधुरी

कार्यक्रम में पधारी भरतपुर राजस्थान से बृजवासिनी मॉं माधुरी ने बताया कि वर्ष 2000 से हुई अपना घर आश्रम की यह शुरूआज आज  20 वर्षों में पूरे भारत में 35 और नेपाल में एक संस्था चलाकर कुल 36 आश्रम का ंसचालन कर रही है इसके अलावा भविष्य में हमारी भरतपुर में 57 बीघा भूमि लेकर वहां 8 हजार प्रभुजियों के आवासीय व्यवस्थ की तैयारियां की जा रही है जिसका भूमिपूजन अप्रैल में होना तय है। इसके साथ ही शिवपुरी में की टीम में गौरव जैन ने प्रभुजी सेवा में अपना जीवन अर्पित कर दिया है और उन्होंने वर्ष 2016 से लेकर आज महज 4 वर्षों में प्रभुजियों की सेवा करते हुए नवीन 300 आवासीय भवन निर्माण के लिए सेवाभावी लोग जोड़े और आज यह भूमिपूजन उन्हीं सभी सेवाभावियों की देन है।

किसी ने भवन निर्माण के लिए 5 लाख तो किसी ने 10 लाख की एम्बुलेंस देने का लिया संकल्प

अपना घर आश्रम के 300 आवासीय पुरूष सदन के भूमिपूजन कार्यक्रम में प्रभुजियों की सेवा के लिए सेवाभावी लोग आगे आए और बढ़-चढ़कर दान देते हुए महज दो वर्षों में ही प्रभु सदन का कार्य पूर्ण कर इसे प्रभुजियों के लिए समर्पित करने का संकल्प लिया। इनमें सर्वप्रथम 10 लाख रूपये की एम्बुलेंस देने का संकल्प समाजसेवी अशोक मित्तल बैटरी हाउस द्वारा लिया गया जबकि 10 प्रभुजियों के लिए 5 भवनों के निर्माण हेतु 5 लाख रूपये की राशि समाजसेवी अमन गोयल, वित्त सचिव गोविन्द बंसल 5 बैड निर्माण हेतु 2.50 लाख रूपये एवं राम मंदिर में विराजमान मूर्तियों के प्राण प्रतिष्ठा का संकल्प लिया गया। इसके अलावा विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी द्वारा 1 हॉल निर्माण, विमलेश गोयल द्वारा 1 लाख रूपये, पीडी सिंघल द्वारा 50 हजार रूपये, राजेन्द्र गुप्ता द्वारा प्रभुजी भवन में ऑफिस में स्थापित होने वाले मंदिर का निर्माण कराया जाएगा, भगवानदास गर्ग द्वारा 50 हजार रूपये, पीडी गर्ग द्वारा 50 हजार रूपये, विमलेश गोयल द्वारा 1 लाख रूपये, प्रो.एल.डी.गुप्ता द्वारा 21 हजार रूपये के साथ-साथ मुकेश गौड़ बदरवास, कृपाल राजपूत, महेन्द्र गुप्ता, रघुवीर पाल, डॉ.ओ.पी.रघुवंशी, मंदाकिनी शर्मा आदि द्वारा 11-11 हजार रूपये की राशि दान कर आजीवन सदस्यता ग्रहण की।

No comments: