एसडीएम और सूबेदार ने रोड़ पर लगने वाले ठेलों को पोहरी रोड़ पर किया स्थानांतरित
शिवपुरी-हैवी ट्रैफिक के शिवपुरी से गुजरने के बाद शहर के यातायात व्यवस्था को संभालने के लिए एसडीएम अतेन्द्र सिंह गुर्जर के साथ यातायात प्रभारी सूबेदार रणवीर सिंह यादव एमएम हॉस्पिटल की ओर पहुंचे। यहां उन्होंने देखा कि पूरे राजेश्वरी मार्ग से लेकर एमएम हॉस्पिटल तक अनेकों हाथ ठेले, चाट, जूस के ठेले अनियंत्रित रूप से खड़े होकर यातायात में बाधक साबित हो रहे है जिस पर तुरंत टीम बनाकर सभी हाथ ठेला संचालकों को निर्देशित किया कि राजेश्वरी रोड़ अब से नो ठेला जोन घोषित है इस ओर किसी भी तरह का कोई ठेला रोड़ पर नहीं लगना चाहिए और जो ठेले लगे हुए है वह यहां राजेश्वरी रोड़ से स्थानांतरित होकर एमएम हॉस्पिटल के आगे पोहरी रोड़ पर हाथाखाना मार्ग के समीप पड़ी रिक्त शासकीय भूमि पर लगाए जाऐंगें ताकि यहां यातायात सुगम हो सके और इस ओर किसी भी तरह का टै्रफिक नजर ना आए।
शासकीय भूमि पर रखी टाईल्स को हटाया और भूमि मुक्त कराई
इस दौरान यातायात बहाली को लेकर एसडीएम अतेन्द्र सिंह गुर्जर व यातायात प्रभारी राणवीर सिंह यादव नो ठेला जोन के बाद वह रिक्त स्थान देखने के लिए निकले जहां पोहरी रोड़ पर हाथीखाना मार्ग के समीप शासकीय भूमि पर ही अतिक्रमण कर वहां बड़ी-बड़ी टाईल्स रखकर कारोबार किया जा रहा था जिस पर कारोबार संचालक को निर्देश दिए कि वह यहां से टाईल्स को हटाए क्योंकि यहां हाथ ठेले खड़े किए जाऐंगें जिसमें जूस, चाट व अन्य कोई भी हाथ ठेला हो वह यहीं हॉकर्स जोन में आकर खड़े होंगे। इस पर मौके पर ही प्रशासनिक टीम द्वारा जेसीबी के माध्यम से यहां रखी टाईल्स को हटाया गया और शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।
इनका कहनाहै-एमएम हॉस्पिटल से गुरूद्वारा चौराहे तक कोई भी हाथ ठेला इस मार्ग पर नहीं लगने दिया जाएगा, यहां लगने वाले हाथ ठेले हाथीखाना मार्ग के समीप पोहरी रोड़ पर लगाए जोएंगें।
रणवीर सिंह यादव
यातायात प्रभारी, शिवपुरी
शिवपुरी-हैवी ट्रैफिक के शिवपुरी से गुजरने के बाद शहर के यातायात व्यवस्था को संभालने के लिए एसडीएम अतेन्द्र सिंह गुर्जर के साथ यातायात प्रभारी सूबेदार रणवीर सिंह यादव एमएम हॉस्पिटल की ओर पहुंचे। यहां उन्होंने देखा कि पूरे राजेश्वरी मार्ग से लेकर एमएम हॉस्पिटल तक अनेकों हाथ ठेले, चाट, जूस के ठेले अनियंत्रित रूप से खड़े होकर यातायात में बाधक साबित हो रहे है जिस पर तुरंत टीम बनाकर सभी हाथ ठेला संचालकों को निर्देशित किया कि राजेश्वरी रोड़ अब से नो ठेला जोन घोषित है इस ओर किसी भी तरह का कोई ठेला रोड़ पर नहीं लगना चाहिए और जो ठेले लगे हुए है वह यहां राजेश्वरी रोड़ से स्थानांतरित होकर एमएम हॉस्पिटल के आगे पोहरी रोड़ पर हाथाखाना मार्ग के समीप पड़ी रिक्त शासकीय भूमि पर लगाए जाऐंगें ताकि यहां यातायात सुगम हो सके और इस ओर किसी भी तरह का टै्रफिक नजर ना आए।
शासकीय भूमि पर रखी टाईल्स को हटाया और भूमि मुक्त कराई
इस दौरान यातायात बहाली को लेकर एसडीएम अतेन्द्र सिंह गुर्जर व यातायात प्रभारी राणवीर सिंह यादव नो ठेला जोन के बाद वह रिक्त स्थान देखने के लिए निकले जहां पोहरी रोड़ पर हाथीखाना मार्ग के समीप शासकीय भूमि पर ही अतिक्रमण कर वहां बड़ी-बड़ी टाईल्स रखकर कारोबार किया जा रहा था जिस पर कारोबार संचालक को निर्देश दिए कि वह यहां से टाईल्स को हटाए क्योंकि यहां हाथ ठेले खड़े किए जाऐंगें जिसमें जूस, चाट व अन्य कोई भी हाथ ठेला हो वह यहीं हॉकर्स जोन में आकर खड़े होंगे। इस पर मौके पर ही प्रशासनिक टीम द्वारा जेसीबी के माध्यम से यहां रखी टाईल्स को हटाया गया और शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।
इनका कहनाहै-एमएम हॉस्पिटल से गुरूद्वारा चौराहे तक कोई भी हाथ ठेला इस मार्ग पर नहीं लगने दिया जाएगा, यहां लगने वाले हाथ ठेले हाथीखाना मार्ग के समीप पोहरी रोड़ पर लगाए जोएंगें।
रणवीर सिंह यादव
यातायात प्रभारी, शिवपुरी

No comments:
Post a Comment