---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, March 18, 2020

कोरोना वायरस से बचाव हेतु बुजुर्गो, कुपोषित बच्चों एवं गर्भवती माताओं को हाथ धुलाई की बताई बारीकिया

शिवपुरी- पूरे भारत में  तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण एवं खौफ को देखते हुये स्वये सेवी संस्था शक्तिषाली महिला संगठन एवं विट्रानिया न्यूट्रीशन फाउण्डेशन के तहत चलाये जा रहे स्वस्थ भारत की सुपोषण सखियों के माध्यम से अहतियाद के तौर पर आदिवासी क्षेत्र गौशाला में गर्भवती धात्री, बच्चे एवं बुजुर्ग जिनको कि कोरोना वायरस से अधिक संवेदनशाली रहने को कहा गया है विश्व स्वास्थ्य संगठन ने उसी के मददेनजर आज सुपोषण सखियों ने सर्वप्रथम गर्भवती माताओं को घर घर जाकर हाथ धोने के बारिकिया जिसमें के कम से कम 20 सैकण्ड तक साबुन से अच्छी तरीके से हाथ धोने से हम कोरोना वायरस के संक्रमण से अपने आप को सुरक्षित रख सकते है। जानकारी देते हुये कार्यक्रम संयोजक प्रमोद गोयल ने बताया कि संस्था द्वारा स्वस्थ भारत के तहत सुपोषण सखियों के माध्यम से कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूरे देश मे विशेष सावधानी एवं अहतीयात बरती जा रही है उसी के मददेनजर संस्था इस महामारी से गर्भवती माताऐए बजुर्ग एवं बच्चे जिनको कि बहुत ज्यादा जोखि़म है उसी के लिए संस्था द्वारा गौशाला के जरुरत मंद आदिवासी परिवारों को हाथ धुलाई के लिए साबुन एवं लिक्यूड हेण्ड बाश वितरित किया एवं सुपोषण सखियो ने आंगनवाड़ी सहायिका के साथ घर-घर जाकर प्रत्येक गर्भवती माता, बुजुर्ग एवं बच्चों हाथ धोने का सही तरीका बताया एवं उन्होने बताया कि जहां तक सभंब हो हर दो घण्टे में अपने हाथ 20 सेकण्ड तक अच्छे से धोए। भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाने से बचे, किसी भी छीकंने एवं खांसने वाले व्यक्ति के उचित दूरी बनाये, बिना हाथ धोये अपनी आखों, नाक और मुंह को न छुए, हाथ मिलाने या गले मिलने के बजाय नमस्ते करें और सक्रंमण से बचे क्योकि कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ता है हमको सबको मिलकर इस महामारी से डरना नही है लेकिन बहुत सतर्क होने की आवश्यकता है। इस कार्यक्रम में संस्था की पूजा शर्मा, राहुल भोला एवं प्रमोद गोयल एवं आंगनवाड़ी सहायिका श्रीमती सीमा ओझा ने विशेष सहयोग प्रदान किया।
 

No comments: