---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, March 18, 2020

दिग्गी समर्थकों ने फूंका बीजेपी का पुतला

शिवपुरी-पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह को कर्नाटक पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के विरोध में आज उनके समर्थकों ने भाजपा का पुतला दहन किया। पूर्व नपाउपाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह चौहान के नेतृत्व में दिग्गी समर्थक राजेश्वरी रोड़ पर एकत्रित हुए और दिग्विजयसिंह के समर्थन में नारेबाजी करते हुए कर्नाटक पुलिस द्वारा की गई करवाई की निंदा की। पूर्व नपा उपाध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी धनबल के दम मप्र में जनता से चुनी गई सरकार को अपदस्थ करना चाह रही है।श्री चौहान ने कहा कि मप्र में कांग्रेस मुख्यमंत्री कमलनाथ औऱ दिग्विजयसिंह के नेतृत्व में बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व के मंसूबो को सफल नही होने देगी। श्री चौहान के समर्थकों ने बीजेपी के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।इस अवसर पर महेंद्र परमार, दीपक सोनी, महेश दिवाकर, राजा चौहान, नितिन शर्मा, मेहबूब अली, कंचन शर्मा, वीरेंद्र कटारे, शरद श्रीवास्तव सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments: