---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, March 20, 2020

कोरोना वायरस के विरूद्ध आर्य समाज शिवपुरी का शंखनाद, घर-घर करेंगें यज्ञ


जनता कफ्र्यू के दौरान वायरस को दूर करने आर्य समाज द्वारा यज्ञ करने की अनूठी पहल
शिवपुरी-जैसा कि आप सब जानते है कोरोना वायरस का प्रभाव चहुंओर फैला हुआ है और इस वायरस को दूर करने के लिए आर्य समाज शिवपुरी द्वारा यज्ञ के माध्यम से घर-घर यज्ञ करने की अनूठी पहल की गई है, क्योंकि यज्ञ आदि करने से समस्त रोगों को खत्म करने का यज्ञ से अच्छा कोई और उपाय नहीं है। यह बात आर्य समाज के प्रतिनिधि समीर गांधी द्वारा दी गई। उनका कहना है कि यह सत्य वैज्ञानिक भी स्वीकार करते है, वहीं आगामी 22 मार्च को प्रधान मंत्री के जनता कफ्ूर्य के आह्वान में शामिल होते हुए आर्य समाज शिवपुरी ने शिवपुरी नगर के कोने कोने में जा कर विशेष सामग्री से यज्ञ करने का निर्णय लिया है। इस दौरान आर्य समाज के कार्यकर्ता नगर में 21 स्थानो पर यज्ञ करेंगे। जिसमें यज्ञ में भाग लेने वालों के लिए वहां एक फ़्लेक्स मिलेगा जो यज्ञ स्थल को प्रदर्शित करेगा। यहां अपनी हवन सामग्री में विशेष रूप से गिलोय और हल्दी मिलाना है और यह यज्ञ आमजन भ्ज्ञी अपने घर के बाहर रोड पर बैठकर भी कर सकते है। इसमें विशेष रूप से महिलायें जो अपने आस पास के घरों में जा कर कहे कि आज करोना से खात्मे के लिए विशेष सामग्री से हवन होगा जिसमें उन जड़ी बूटी को अपने श्वास से भरने का प्रयास के लाभ ले, यज्ञ में ना आचमन करे ना जल सिंचन बल्कि  सीधा दीपक जला कर ईश्वर स्तुति के मंत्र, फिर गायत्री मंत्र, विश्वनि देव और त्रियम्बकम तीन मंत्र से 108 आहुति दे, यदि यज्ञ करते समय में किसी को गिलोय ना मिले तो वह आर्य समाज मंदिर से प्राप्त कर सकता है। यह यज्ञ रविवार को समय सुबह 9 बजे संपन्न कराया जाएगा।

यह यज्ञ इन स्थानों पर होगा

आर्य समाज शिवपुरी के प्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न स्थानों पर यज्ञ किया जाएगा जो राघवेंद्र नगर, धर्मेश अरोरा महल रोड, रवि माटा गोकुल धाम, भावना हरियणी, निधि हरियाणी द्वारिका पुरी, कल्पना गाँधी कोर्ट रोड, समीर गांधी झाँसी तिराहा, हनी हरियाणी मनीष हरियाणी शिव मंदिर, कपिल शर्मा पड़ौरा चौराहा, मनोज अग्रवाल, राणा अंकल खेड़ापति कॉलोनी, मोना ढींगरा विवेकानंद में आयोजित किया जाएगा।

No comments: