इधर डाकघर कर्मचारी की सुरक्षा को लेकर नहीं है कोई ध्यान
शिवपुरी-कोरोना वायरस को लेकर एक ओर जहां पूरा देश सुरक्षा को लेकर सतर्क है तो वहीं दूसरी ओर डाकघर के अधिकारी-कर्मचारी इस सुरक्षा व्यवस्था से अंजान बने हुए है। यहां बताया गया है कि डाकघर में पदस्थ कर्मचारी और ग्रामीण डाकसेवकों को किसी भी तरह के ना तो मास्क मिले और ना ही उन्हें सुरक्षा के लिए सेनिटाईजशन का वितरण किया, हालांकि कुछेक कर्मचारियों ने अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखकर यह सुरक्षा सामग्री लेकर स्वयं ही जागरूक बने हुए है लेकिन विभागीय जिम्मेदारों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।
कोरोना जैसी महामारी से पुुरा विश्व जुुझ रहा है वही मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले की भारत सरकार का डाक विभाग, जिसमे हजारों लोग प्रितिदिन अपनी राशी जमा या निकासी या अपने लेटर पोस्ट करने डाकघर आ रहे है, पुरे देश में कोरोना वाइरस का सक्रंमण फैलने के बाबजूद भी, इस विभाग का पोस्टमेन घर-घर और ऑफिस-आफिस और दुकान-दुकान जाकर लोगों को अपनी डाक वितरण कर रहा है पर गुना संभाग (शिवपुरी,गुना,अशोकनगर) में डाक विभाग के आला अधिकारियों की हठधर्मिता देखिए कि इन डाकघर के सेवारत कर्मचारियों को आज दिनांक तक डाकघर के अधिकारियो ने अपने किसी भी कर्मचारी को ना तो सेनिटाइजर और ना ही सुरक्षा के एहतियात मास्क उपलब्ध कराएं है। यहां बता दें कि गुना डाक संभाग के अंतर्गत 48 विभगीय डाकघर और तीन सौ से ज्यादा ग्रामीण डाकघर है, इन सभी मे हजारों डाक कर्मचारी अपनी अपनी सेवाएं बिना मास्क एवं बिना सेनिटाइजर के उपयोग किये कार्य कर रहे हैं, ऐसे में डाक प्रशासन एवं जिला प्रशासन से को इस ओर तत्काल ध्यान देकर उन जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही करनी चाहिए जो अपने अधीनस्थ अमले की सुरक्षा को लेकर बेपरवाह बने हुए है।
भोपाल से हुए आदेश खरीदें मास्क और सेनिटाईजर
वहीं भोपाल से डाकघर विभाग के आदेश कोरोना वायरस को लेकर जारी हुए है जिसमें बिन्दु क्रं.14 के अनुसार डाकघर के अधिकारी-कर्मचारियों के लिए मास्क और सेनिटाईजर जैसी आवश्यक सामग्री खरीदने के निर्देश है हालांकि इस दौरान परिवहन व्यवस्था बंद है बाबजूद इसके डाकघर के द्वारा किए जाने वाले कार्यों के तहत डाक घर की आवाजाही का कार्य निरंतर जारी है बाबजूद इसके सुरक्षा उपकरणा नहीं खरीदे जा रहे जिससे संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की सुरक्षा भी इन दिनों ताक पर रखी हुई है।
शिवपुरी-कोरोना वायरस को लेकर एक ओर जहां पूरा देश सुरक्षा को लेकर सतर्क है तो वहीं दूसरी ओर डाकघर के अधिकारी-कर्मचारी इस सुरक्षा व्यवस्था से अंजान बने हुए है। यहां बताया गया है कि डाकघर में पदस्थ कर्मचारी और ग्रामीण डाकसेवकों को किसी भी तरह के ना तो मास्क मिले और ना ही उन्हें सुरक्षा के लिए सेनिटाईजशन का वितरण किया, हालांकि कुछेक कर्मचारियों ने अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखकर यह सुरक्षा सामग्री लेकर स्वयं ही जागरूक बने हुए है लेकिन विभागीय जिम्मेदारों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।
कोरोना जैसी महामारी से पुुरा विश्व जुुझ रहा है वही मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले की भारत सरकार का डाक विभाग, जिसमे हजारों लोग प्रितिदिन अपनी राशी जमा या निकासी या अपने लेटर पोस्ट करने डाकघर आ रहे है, पुरे देश में कोरोना वाइरस का सक्रंमण फैलने के बाबजूद भी, इस विभाग का पोस्टमेन घर-घर और ऑफिस-आफिस और दुकान-दुकान जाकर लोगों को अपनी डाक वितरण कर रहा है पर गुना संभाग (शिवपुरी,गुना,अशोकनगर) में डाक विभाग के आला अधिकारियों की हठधर्मिता देखिए कि इन डाकघर के सेवारत कर्मचारियों को आज दिनांक तक डाकघर के अधिकारियो ने अपने किसी भी कर्मचारी को ना तो सेनिटाइजर और ना ही सुरक्षा के एहतियात मास्क उपलब्ध कराएं है। यहां बता दें कि गुना डाक संभाग के अंतर्गत 48 विभगीय डाकघर और तीन सौ से ज्यादा ग्रामीण डाकघर है, इन सभी मे हजारों डाक कर्मचारी अपनी अपनी सेवाएं बिना मास्क एवं बिना सेनिटाइजर के उपयोग किये कार्य कर रहे हैं, ऐसे में डाक प्रशासन एवं जिला प्रशासन से को इस ओर तत्काल ध्यान देकर उन जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही करनी चाहिए जो अपने अधीनस्थ अमले की सुरक्षा को लेकर बेपरवाह बने हुए है।
भोपाल से हुए आदेश खरीदें मास्क और सेनिटाईजर
वहीं भोपाल से डाकघर विभाग के आदेश कोरोना वायरस को लेकर जारी हुए है जिसमें बिन्दु क्रं.14 के अनुसार डाकघर के अधिकारी-कर्मचारियों के लिए मास्क और सेनिटाईजर जैसी आवश्यक सामग्री खरीदने के निर्देश है हालांकि इस दौरान परिवहन व्यवस्था बंद है बाबजूद इसके डाकघर के द्वारा किए जाने वाले कार्यों के तहत डाक घर की आवाजाही का कार्य निरंतर जारी है बाबजूद इसके सुरक्षा उपकरणा नहीं खरीदे जा रहे जिससे संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की सुरक्षा भी इन दिनों ताक पर रखी हुई है।

No comments:
Post a Comment